जैसलमेर ,नवनियुक्त जिला कलक्टर शर्मा ने ग्राम पंचायत सोढाकोर में आयोजित राजस्व लोक अदालत षिविर का किया निरीक्षण- ग्राम पंचायतों को वाद मुक्त बनावें
जैसलमेर , 22 जून/नवनियुक्त जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत सोढाकोर में आयोजित राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर का औचक निरीक्षण किया एवं षिविर की व्यवस्थाएं देखी तथा वहां निपटाये जा रहे राजस्व मामलों की जानकारी उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु से ली। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिए की पुराने राजस्व दावों का इन षिविरों में निस्तारण कर ग्राम पंचायतों को राजस्व वाद मुक्त बनावें। उन्होेंने ग्रामीणों से कहा की वे इन षिविरों में अपने राजस्व प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण करावें।
जिला कलक्टर शर्मा ने इन षिविरों में विषेष रुप से खातेदारी बंटवारे, रास्तों के प्रकरणों , सीमाज्ञान के प्रकरणों का निस्तारण अधिकाधिक कराने पर जोर दिया ताकि लोगों को ऐसे मामलों के लिए उपखण्ड एवं जिला स्तर तक नहीं जाना पडे। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र की पेयजल, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली।
उन्होने सोढाकोर में ई-मित्र सचांलक से भामाषाह नामांकन एवं सीडिंग के बारे में जानकारी ली एवं निर्देष दिए की वे सभी लोगो का भामाषाह पंजीयन करावें। उन्होंने राषन डीलर को भी बुला कर खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत वितरण की जा रही राषन सामग्री की जानकारी ली एवं समय पर लोगों को राषन सामग्री वितरण करने के निर्देष दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर को ग्रामीणों ने नलकूप विधुत कनेक्षन कराने के साथ ही अन्य समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र पेष किए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का सम्बंिधत अधिकारियों से निराकरण कराने का विष्वास दिलाया।
उप खण्ड अधिकारी संजय कुमार वासु एवं तहसीलदार पुखराज भार्गव ने बताया की षिविर में 9 नामान्तरकरण खोले गए वहीं 1 बंटवारे का प्रकरण निस्तारित किया गया तथा 3 हकतरफ मामले निपटाये गए 10 नकलें लोगों को उपलब्ध करायी गई। षिविर में आरएएस प्रषिक्षु श्रीमती कंचन राठौड, सरपंच सोढाकोर योगेष्वर भारती तथा अच्छी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। उप खण्ड अधिकारी ने बताय की ग्राम पंचायत बडौडा गांव में आयोजित षिविर में 9 नामान्तरकरण खोले गए वहीं 1 बंटवारे का प्रकरण निपटाया गया।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें