जालोर.रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा, घर में मिले सवा पांच लाख नकद
एसीबी जालोर ब्यूरो टीम ने बुधवार देर शाम को कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधिक्षक (एसीबी) अन्नराजसिंह ने राजस्थान पत्रिका को बताया कि सांचौर निवासी रघुवीर ने एक परिवाद पेश कर बताया था कि बिछावाड़ी व अमरापुरी में उनके पिता अमृतलाल वगैरह कुल 7 भाइयों की जमीन आई हुई है। सहमति से जमीन का बंटवारा करवाने के लिए स्टाम्प, जमाबंदी एवं संबंधित अन्य कागजात उसने उसके पिता व अन्य भाइयों के साथ १६ जून को न्याय आपके द्वार शिविर बिछावाड़ी में तहसीलदार के समक्ष पेश किए थे। तहसीलदार ने आगे की कार्यवाही के लिए कागजात बिछावाड़ी पटवारी मूलसिंह को दे दिए। इस कार्य के लिए जब वे मूलसिंह से मिले तो पटवारी ने प्रति हिस्सेदार दो-दो हजार कुल १४ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। २१ जून को रिश्वत की राशि का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान पटवारी ने ४ हजार रुपए ले लिए। तथा दस हजार और की मांग की। २२ जून को पटवारी परिवादी से रिश्वत की ८ हजार रुपए राशि लेकर मोटरसाइकिल पर हाड़ेचा रोड पर जाने लगा तो ब्यूरो टीम ने आशापूर्णा कॉलोनी के द्वार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान पटवारी मूलसिंह के आशापूर्णा कॉलोनी स्थित भव्य आलीशान बंगले की तलाशी ली गई। इस दौरान ५ लाख ३२ हजार ६५० रुपए अवैध पाए गए। ब्यूरो टीम की कार्रवाई जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें