रविवार, 19 जून 2016

अजमेर।दसवीं बोर्ड परिणाम घोषित, तनीषा विजय ने किया टॉप




अजमेर।दसवीं बोर्ड परिणाम घोषित, तनीषा विजय ने किया टॉप


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की दसवीं का परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित हो गया । शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने दसवीं का परिणाम जारी किया। कुल परिणाम 75.89 प्रतिशत रहा । दो लाख विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 3.84 लाख द्वितीय और 1.19 लाख तृतीय श्रेणी में पास हुए। वरीयता सूची में कुल 15 में से 8 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों के हैं।

सवाई माधोपुर की तनीषा विजय राज्य में प्रथम स्थान पर ही। भरतपुर का तुषार शर्मा द्वितीय रहा। दसवीं की परीक्षा में 10 लाख 81 हजार से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इस बार अंग्रेजी की उत्तर पुस्तिकाओं में बार-कोडिंग की नई व्यवस्था की वजह से दसवीं का परिणाम तैयार करने में विलंब हुआ है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने टॉपर्स को फोन पर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें