जयपुर।अगर सरकार उठाती है ऐसा कदम, तो सरेंडर कर देगा DON आंनदपाल!
राजस्थान के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल और गैंगस्टर आनंदपाल को सरकार अगर सुरक्षा की गारंटी देती है तो वो राजस्थान पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है। ये कहना है आंनदपाल और लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी के वकील एपी सिंह का। सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आनंदपाल और अनुराधा चौधरी के मामले में मंगलवार को राज्यपाल से मुलाक़ात करने राजभवन पहुंचे।
मीडिया से बातचीत में एपी सिंह ने कहा कि आनंदपाल को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। सिंह ने कहा, 'आनंदपाल इतना कुख्यात नहीं है, वो भी मुख्यधारा से जुड़ना चाहता है। वो राजनीति का शिकार हुआ है। सरकार को चाहिए कि उसे सुरक्षा की गारंटी दे, ताकि वो सरेंडर कर सके। '
एपी सिंह ने कहा, 'आनंदपाल दलितों और शोषितों का मसीहा जैसा है। उसके फरार होने की वजह थी उसकी जेल में जान को खतरा। सरकार अगर उसकी सुरक्षा की गारंटी देती है, तो वो सरेंडर कर सकता है।'
उधर, लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी के बारे में एपी सिंह ने कहा, 'अनुराधा डिप्रेशन की मरीज़ है, उसे दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल में इलाज की सख्त ज़रुरत है, वो भी आनंदपाल की तरह मुख्यधारा में आना चाहती है। अनुराधा आनंदपाल की लीगल एडवाइजर है।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें