सोमवार, 25 अप्रैल 2016

अपने अंतिम दिन गिन रहा दाऊद इब्राहिम?, पूरी तरह ठीक हो पाएगा अंडरवर्ल्ड डॉन डॉक्टरों को उम्मीद कम

अपने अंतिम दिन गिन रहा दाऊद इब्राहिम?, पूरी तरह ठीक हो पाएगा अंडरवर्ल्ड डॉन डॉक्टरों को उम्मीद कम


दिल्ली : 1993 मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को गैंगरीन हो गया और इस बीमारी से उसे पूरी तरह उबर पाना अब मुमकिन नहीं है। डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद छोड़ दी है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दाऊद की गैंगरीन से जान भी जा सकती है।




सीएनएन-न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद इब्राहिम को गैंगरीन हो गया है और इस बीमारी का स्तर डॉन में इतना बढ़ गया है कि वह चल-फिर नहीं सकता। डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद छोड़ दी है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दाऊद की गैंगरीन से जान भी जा सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन का इलाज करने वाले डॉक्टरों को लगता है कि जल्द ही उनके पास दाऊद के पैर काटने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा। डॉन का इलाज उसके क्लिफटन स्थित आवास, लियाकत नेशनल अस्पताल और कंबाइंड मिलिट्री अस्पताल में चल रहा है। ये दोनों अस्पताल कराची में स्थित हैं।

रिपोर्ट में कहा गया बीपी और शुगर के चलते दाऊद के पैरों में खून का प्रवाह बाधित हो गया था और पैरों के टिशू डेड होने लगे थे। इसी वजह से जहर फैल गया। शरीर में जहर फैलने से दाऊद की जान भी जा सकती है। कराची में ही दाऊद का इलाज करने की कोशिश की जा रही है। दाऊद का इलाज कराची में कराने का फैसला एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दाऊद का इलाज सेना के डॉक्टर करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें