मंगलवार, 8 मार्च 2016

बाड़मेर। पास मशीनो के माध्यम से मिलेगी राशन सामग्री

बाड़मेर। पास मशीनो  के माध्यम से मिलेगी राशन सामग्री


बाड़मेर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ आदेश 1976 के खंड 20 में  प्रदत शक्तियो का प्रयोग करते हुए जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारो  को मार्च माह के उपभोक्ता पखवाड़े के दौरान पास मशीनो  के माध्यम से राशन सामग्री वितरण करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि जिन परिवारो के आधार कार्ड की सीडिंग हो चुकी है उन उपभोक्ताओ को गेहूं, नीला केरोसीन तथा चीनी का वितरण पास 
मशीनो के माध्यम करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि जिन परिवारो  की आधार सीडिंग नहीं हो पाई है, उन परिवारो  के डिजिटाईज्ड राशनकार्डाें की प्रविष्ठि पास मशीन मंे करने के उपरांत ही देय सामग्री का वितरण करेंगे। साथ ही यह विवरण पृथक रजिस्टर मंे भी अंकित करेंगे। जो उपभोक्ता आधार कार्ड साथ लेकर आते है उनकी सीडिंग पास मशीन के माध्यम से उचित मूल्य दुकानदार को करनी होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देशित किया गया है कि वे मार्च माह के वितरण के दौरान ऐसे उपभोक्ताआंे को राशन सामग्री का नियमित रूप से वितरण सुनिश्चित करने के लिए अविलम्ब आधार कार्ड बनवाने के प्रेरित करें।

पास मशीन राशन सामग्री के लिए चित्र परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें