जैसलमेर समाचार डायरी ,आज की खबरे
सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप सें करावें - जिला कलक्टर
श्री जवाहिर चिकित्सालय में सीसीटीवी नहीं लगाने को लिया गम्भीरता सें, तत्काल लगानें के दियें निर्देष
जैसलमेर 18 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिषाषी अभियन्ता को निर्देष दियें कि जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण हो गया है उन सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप से शीध्र ही कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंने झाबरा में भी गौरव पथ का कार्य शीध्र पूरे कराने के निर्देष दिये। उन्होंने जैसलमेर शहर में बने सरकारी आवासों में सीवरेज कनेक्षन की कार्यवाही भी शीध्र कराने के निर्देष दिये एवं इसके लिए चैम्बर बनाने के भी निर्देष दिये।
जीएलआर की सूची बनावें
जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक मे यह निर्देष दियें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिले की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की चर्चा करते हुए निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को निर्देष दिये िकवे व्यक्तिगत रुचि लेकर ग्राम पंचायतों द्वारा जो जीएलआर बना दी गई है लेकिन पानी से नहीं जोडी गई है उसकी सूची प्राप्त करें । उन्होंने काठोडी में जीएलआर में पानी नहीं जा रहा है उसकी भी जांच करने के निर्देष दियें।
इन गांवो में पेयजल आपूर्ति सुचारु करें
बैठक में भोपा गांव के गजसिंह ने पानी की समस्या के साथ ही रुपाराम भील की ढाणी, शाहगढ, रासला के निम्बाराम की ढाणी, भीखसर इत्यादि में पानी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया। इस संबंध में उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे यहां पर पानी की आपूर्ति सुनिष्चित करावे। उन्हांेने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिये िकवे जलदाय विभाग के बकाया रहें चार नलकूपों को भी शीध्र ही विद्युत कनेक्षन से जोड़ने की कार्यवाही करे। उन्होंने नीरज हाॅटल चैराहें पर एक सप्ताह में अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबलिंग का कार्य कराने के साथ ही पार्क के पास ट्रंासफार्मर के षिफ्ट करने के निर्देष दिये।
सीसीटीवी कैमरें लगावें
जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सालय में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने को गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिये िकवे शीध्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्यवाही करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था कराने के साथ ही भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में कितने लोगो को लाभ प्रदान किया गया है उसकी जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि वे इस बैठक में इस योजना से संबंधित लाभान्वितो को पूरी सूचना पेष करेंगे। उन्होंने ई - हैल्थ कार्ड भी बनाने के निर्देष दिये।
दुर्ग पर तैनात करें कर्मचारी
उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि दुर्ग में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न हों इसकी माॅनेटरिंग के लिए दुर्ग के चार जोन मंे दो - दो कर्मचारी तैनात करने के आदेष जारी करें एवं इस टीम के प्रभारी के रुप में सहायक अभियन्ता को नियुक्त करें एवं साथ ही सफाई निरीक्षक को भी तैनात करें । उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि यह टीम अवैध निर्माण करने वालों पर कडी नजर रखेगी एवं हाथो हाथ उस निर्माण को ध्वस्त करेगी। यह टीम प्रतिदिन की रिपोर्ट आयुक्त के प्रस्तुत करेगी। उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनें के निर्देष दिये । उन्होंने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को षिफ्ट करने के साथ ही षिव रोड व गडीसर प्रोल के पास स्थित कचरा संग्रहण स्थल को भी षिफ्ट करने के निर्देष दिये।
घरेलू सीवरेज कनेक्षन में लाये गति
उन्होंने रुडीप के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे एनजीओ के माध्यम से घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए वार्ड वार टैक्सी घुमाकर माईक से प्रचार प्रसार करावें एवं पेम्पलेट भी वितरण करें एवं लोगो को बताये कि घरेलु सीवरेज कनेक्षन कराना अनिवार्य है। उन्होंने इस कार्य को तेजी लाने के साथ ही बीपीएल परिवारों के मकानों की सूची तैयार कर उनके चैम्बर तैयार करवाके सीवरेज कनेक्षन से जुडवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने पाॅलिथीन कैरी बैग की धर पकड के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देष दियें।
कर्रा रोग के बचाव का करें प्रचार
उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे पषुओं में कर्रा रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे मे पेम्पलेट वितरण करें एवं समाचार पत्रों के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करावें। उन्होेंने भेड पालकों के बारे मे भी पूरी जानकारी लेने के निर्देष दिये।
सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप सें करावें - जिला कलक्टर
श्री जवाहिर चिकित्सालय में सीसीटीवी नहीं लगाने को लिया गम्भीरता सें, तत्काल लगानें के दियें निर्देष
जैसलमेर 18 जनवरी/ जिला कलक्टर विष्व मोहन षर्मा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिषाषी अभियन्ता को निर्देष दियें कि जिन ग्राम पंचायतों में गौरव पथ का निर्माण हो गया है उन सभी गौरव पथ के साथ नालियों का निर्माण अनिवार्य रुप से शीध्र ही कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंने झाबरा में भी गौरव पथ का कार्य शीध्र पूरे कराने के निर्देष दिये। उन्होंने जैसलमेर शहर में बने सरकारी आवासों में सीवरेज कनेक्षन की कार्यवाही भी शीध्र कराने के निर्देष दिये एवं इसके लिए चैम्बर बनाने के भी निर्देष दिये।
जीएलआर की सूची बनावें
जिला कलक्टर षर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित पेयजल, विद्युत एवं समसामयिक गतिविधियों की बैठक मे यह निर्देष दियें। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने जिले की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की चर्चा करते हुए निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर पूरा ध्यान दें। उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता जलदाय को निर्देष दिये िकवे व्यक्तिगत रुचि लेकर ग्राम पंचायतों द्वारा जो जीएलआर बना दी गई है लेकिन पानी से नहीं जोडी गई है उसकी सूची प्राप्त करें । उन्होंने काठोडी में जीएलआर में पानी नहीं जा रहा है उसकी भी जांच करने के निर्देष दियें।
इन गांवो में पेयजल आपूर्ति सुचारु करें
बैठक में भोपा गांव के गजसिंह ने पानी की समस्या के साथ ही रुपाराम भील की ढाणी, शाहगढ, रासला के निम्बाराम की ढाणी, भीखसर इत्यादि में पानी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष पेष किया। इस संबंध में उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे यहां पर पानी की आपूर्ति सुनिष्चित करावे। उन्हांेने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देष दिये िकवे जलदाय विभाग के बकाया रहें चार नलकूपों को भी शीध्र ही विद्युत कनेक्षन से जोड़ने की कार्यवाही करे। उन्होंने नीरज हाॅटल चैराहें पर एक सप्ताह में अण्डरग्राउण्ड विद्युत केबलिंग का कार्य कराने के साथ ही पार्क के पास ट्रंासफार्मर के षिफ्ट करने के निर्देष दिये।
सीसीटीवी कैमरें लगावें
जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सालय में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने को गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिये िकवे शीध्र ही सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्यवाही करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के उपचार की समुचित व्यवस्था कराने के साथ ही भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में कितने लोगो को लाभ प्रदान किया गया है उसकी जानकारी ली एवं निर्देष दिये कि वे इस बैठक में इस योजना से संबंधित लाभान्वितो को पूरी सूचना पेष करेंगे। उन्होंने ई - हैल्थ कार्ड भी बनाने के निर्देष दिये।
दुर्ग पर तैनात करें कर्मचारी
उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि दुर्ग में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न हों इसकी माॅनेटरिंग के लिए दुर्ग के चार जोन मंे दो - दो कर्मचारी तैनात करने के आदेष जारी करें एवं इस टीम के प्रभारी के रुप में सहायक अभियन्ता को नियुक्त करें एवं साथ ही सफाई निरीक्षक को भी तैनात करें । उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि यह टीम अवैध निर्माण करने वालों पर कडी नजर रखेगी एवं हाथो हाथ उस निर्माण को ध्वस्त करेगी। यह टीम प्रतिदिन की रिपोर्ट आयुक्त के प्रस्तुत करेगी। उन्होंने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनें के निर्देष दिये । उन्होंने दुर्ग के पास स्थित सब्जी मंडी को षिफ्ट करने के साथ ही षिव रोड व गडीसर प्रोल के पास स्थित कचरा संग्रहण स्थल को भी षिफ्ट करने के निर्देष दिये।
घरेलू सीवरेज कनेक्षन में लाये गति
उन्होंने रुडीप के अभियन्ता को निर्देष दिये कि वे एनजीओ के माध्यम से घरेलू सीवरेज कनेक्षन के लिए वार्ड वार टैक्सी घुमाकर माईक से प्रचार प्रसार करावें एवं पेम्पलेट भी वितरण करें एवं लोगो को बताये कि घरेलु सीवरेज कनेक्षन कराना अनिवार्य है। उन्होंने इस कार्य को तेजी लाने के साथ ही बीपीएल परिवारों के मकानों की सूची तैयार कर उनके चैम्बर तैयार करवाके सीवरेज कनेक्षन से जुडवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने पाॅलिथीन कैरी बैग की धर पकड के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देष दियें।
कर्रा रोग के बचाव का करें प्रचार
उन्होंने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिये कि वे पषुओं में कर्रा रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे मे पेम्पलेट वितरण करें एवं समाचार पत्रों के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करावें। उन्होेंने भेड पालकों के बारे मे भी पूरी जानकारी लेने के निर्देष दिये।
ये थें उपस्थित
बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए.आर.चैधरी, विद्युत एस.एल. सुखाडिया, अधिषाषी अभियन्ता हरिसिंह राठोड , जलदाय ए.के. पाण्डे , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, सहायक अभियन्तारुडीप संदीप माथूर, नगरीय निकाय आर.के.सिंह, भू जल वैज्ञानिक एन.डी.इणखिंया, आयुर्वेद अधिकारी अषोक पंवार, उपस्थित थे।
---000---
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में मीडिया प्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका अदा करें - मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण
मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यषाला में उन्होंने अभियान में सहयोग का दिलाया विष्वास
जैसलमेर 18 जनवरी/ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध में सोमवार को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यषाला आयोजित हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने कहा कि जिले में जल स्वावलम्बन अभियान के सफल संचालन में मीडिया प्रतिनिधियों की महती भूमिका है इसलिए वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने इस अभियान के उ˜ेष्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इसकी थीम वर्षा जल के संरक्षण एवं संग्रहण पर अधिक ध्यान देना है वहीं प्राचीन पेयजल के स्त्रोंतों को भी जन सहयोग से विकसित करना है तथा आमजन की भागीदारी सुनिष्चित करनी है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रथम चरण में इस अभियान के तहत जिले की 20 पंचायतों के 25 गांवों को चयनित किया गया है जिसमें जल संरक्षण एवं संग्रहण के कार्याे को विषेष रुप से लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के पीछे यह भावना है कि लोग केवल सरकारी पेयजल या अन्य सेवा पर निर्भर नहीं रहे बल्कि वे अपने जीवन में जल का महत्व समझते हुए मनोभाव से इस अभियान में जुडे। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि इस अभियान के उद्देष्य व थीम के बारे में प्रिण्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करावें ताकि इस अभियान में आम जन की भागीदारी सुनिष्चित हों।
उन्होंने कहा कि जैसलमेर में बरसाती जल के संरक्षण एवं संग्रहण के लिए प्राचीन काल से ही पंरपरा रही है एवं यहां पर पानी की कमी के कारण पूर्व मंे जल संरक्षण पर विषेष धयान दिया जाता था एवं गांव के लोग श्रमदान करके बरसात के पानी को नाडी एवं तालाबों की खुदाई करके उसमें संग्रहित करते थे एवं उस पानी को वर्ष पर्यन्त मानव एवं पषुधन के पीने के लिए काम मंे लेते थे। उन्होंने कहा कि धीरे - धीरे सरकार द्वारा पीने की पानी की समुचित व्यवस्था करने के कारण हम उन प्राचीन पेयजल स्त्रोंतो को भूलते जा रहे हैं एवं उनके प्रति जुडाव भी कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देष्य प्राचीन पेयजल स्त्रोतों को संरक्षण करने के लिए आमजन के जुड़ाव की भावनाओं को पैदा करना है। उन्होंने कहा कि जल के मामले में बरसाती जल के संग्रहण से आत्मनिर्भर हो इस प्रकार के कार्य इस अभियान के दौरान कराये जाएगें।
उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से भी चयनित गांवो में सेे किसी गांव को गोद लेने का आग्रह किया एवं उसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से जल संरक्षण के कार्य में से सहयोग देने की बात कही। मीडिया प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान में पूरा सहयोग देने का जिला प्रषासन को विष्वास दिलाया।
अधीक्षण अभियन्ता वाॅटर शैड भागीरथ विष्नोई ने इस कार्यषाला के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के संबंध में की जाने वाली गतितिधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 27 जनवरी को इस अभियान को चयनित गांव में विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यषाला में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थें एवं उन्होंने भी जल संरक्षण के संबंध मेें सारगर्भित सुझाव दिये।
---000---
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में फोटो प्रदर्षनी का आयोजन 19 व 20 जनवरी को
जैसलमेर 18 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर 19 जनवरी, मंगलवार से दो दिवसीय फोटोप्रदर्षनी का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में रखी गई है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा इस प्रदर्षनी का उदघाटन मंगलवार , 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्षनी में मतदान प्रक्रिया के साथ ही मतदान से जुडे रंगीन छायाचित्रों के फोटो प्रदषित किये जाएंगे। यह प्रदर्षनी 20 जनवरी तक आमजन के अवलोकनार्थ के लिए खुली रहेगी। उन्होंने प्रधानाचार्य को इस प्रदर्षनी को लगाने की व्यवस्था करने के निर्देष दियें।
---000---
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों की बैठक 21 जनवरी को
जैसलमेर 18 जनवरी/जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्रामीण जन की सहभागिता एवं धार्मिक व सामाजिक ट्रस्टों की प्रभावी भूमिका सुनिष्चित करने के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक 21 जनवरी, गुरुवार के सांय 5 बजे रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।
--नैत्र जांच षिविरों का आयोजन
जैसलमेर 18 जनवरी/सुजलोन फाउण्डेषन द्वारा कार्यक्रम दृष्टि के अंतर्गत नैत्र जांच षिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना के 13 ग्राम स्तर पर षिविरों का अयोजन कर 192 नैत्र रोगियों की जांच व परामर्ष कर सेवाएं प्रदान की गई । ग्राम आंकल, जोधा, छाडे, लाता, कासडा, मेरोजोत, नया अचला, सेरावा, पूनमनगर, छत्रैल, ईषाइियों की बस्ती, नांदत की गांव दिलवर का गांव आदि।
इन षिविरों में मोतिया बिंद के रोगीयों की जांच कर उनकी सुविधा अनुसार आॅपरेषन कराने की सलाह दी गई। इस षिविर में राजेन्द्र सिंह शेखावत, विमला, अनुप कुमार, व किषन जाखड ने सहयोग दिया।
इस माह में गांव सिरवा, मोढा गणेष पुरा, भीखसर, छोडिया, लखमणा, सांवता, सोडा, मांदा, व हसुआ में षिविर आयोजित किये जाऐगे।
---000---
सुजलोन कर्मचारियों ने स्वच्छ जैसलमेर अभियान किया श्रमदान
जैसलमेर 18 जनवरी/सुजलोन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा शहर में सवच्छता अभियान चलाकर शहर वासियों से पोलीथिन का उपयोग नहीं करने व दूकानदारों व घरों के वाषिदों को कचरा कुडादान में एकत्रित करने की विनम्र अपील की। इस अभियान के तहत कंपनी के 80 कर्मचारियों ने रविवार के गडीसर तालाब के किनारों तथा नीरज होटल चैराहा, षिव रोड, सब्जी मंडी , गोपा चैक , दुर्ग की सफाई की एंव प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को संग्रहित किया।
इस अभियान में अजय सिंह हडा, सुरेन्द्र सिंह तंवर, किषन जांखड, गौरव कुमार, ने कार्मिकों का हौसला अफजाई किया। कंपनी के अधिकारी ओ.पी.खण्डेलवाल ने इस कार्य के लिए कार्मिकों की सराहना की।
---000---
ग्राम सेवक/ कनिष्ठ लिपिकों/ ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक 20 जनवरी को
जैसलमेर 18 जनवरी/पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम सेवकों, कनिष्ठ लिपिकों व रोजगार सहायको की बैठक 20 जनवरी, बुधवार को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति जैसलमेर कें बैठक हाॅल में रखी गई है। विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने निर्देष दिये कि भामाषाह सीडिंग हेतु रिकार्ड सहित बैठक में लाना सुनिष्चित करें।
उन्होंने समस्त ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों को निर्देषित किया जाता है कि वे बुधवार को प्रातः 12.00 बजे पंचायत समिति जैसलमेर सभागार में समस्त ग्राम पंचायतकी एमपी लैड/ एमएलए लैड/ बीएडीपी/ टीएफसी-एसएफसी/निर्बन्ध/बीआरजीएफ/आंगनवाडी मिषन बोर्ड/किसान सेवा केन्द्रो की नवीनतम प्रगति तथा ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि में जारी पटटो की द्वितीय प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र में सूचना साथ लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें।
---000---
सत्तो में आयोजित हुई विषय आधारित कार्यषाला
जैसलमेर 18 जनवरी/नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा गांव सत्तो, में एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यषाला में युवा संभागियो को सम्बोधित करते हुए स्टेट बैक आफ बीकानेर एण्ड जयपर के आर0सेटी के फेकल्टी प्रभारी लालचंद धाकड ने कहा कि गरीबी का मूल कारण बेरोजगारी होता है और बेरोजगारी केवल स्वरोजगार से ही दूर हो सकती है। इसलिये स्वरोजगार के लिये आदमी के हाथ में कौषल होना नितान्त आवष्यक है इसलिये हमे कौषल प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित करने की दिषा में आगे बढना चाहिए।
कार्यषाला में राजस्थान कौषल आजीविका विकास निगम की प्रतिनिधि जया सोनी ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कौषल विकास की योजनाए चलाई जा रही है आवष्यकता है केवल इन योजनाओ का लाभ उठाने की । युवा मंडलो से जुड़े युवाओ का दायित्व है कि वे इन योजनाओ की जानकारी आम युवा तक पहुचाये ताकि वे इससे लाभान्वित हो सके।
नरेगा प्रषिक्षण समन्वयक कासम खा चानिया ने मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के बारे में युवाओ को विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0आर0सोनी ने युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान, निर्मल भारत अभियान, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के बारे में जानकारी देकर उनसे अपील कि वे इन योजनाओ को आम जन तक पहुचावे साथ ही उन्होने युवाओ को आह्वान किया कि वे 16 जनवरी को प्रारंभ हुए स्टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम के बारे में एप्स के जरिये अपने सुझाव भारत सरकार को भिजवावे।
प्रारंभ में अतिथियो द्वारा स्वामी विवेकानद की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये। नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक कालूराम ने एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला का संचालन करते हुए इसके उदेष्यो पर प्रकाष डालते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेषक मेजर जनरल दिलावर ंिसह द्वारा जारी श्मैं भारतीय युवा हॅूश् का संकल्प युवाओ को दिलाया।
इस मौके सरपंच जवान सिंह,पूर्वसरपंच दलपत ंिसह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेष कुमार, समाजसेवी विमलेष कुमार सिंह, राजीव गांधी युवा मंडल म्याजलार के अध्यक्ष भीखसिंह ने भी अपने विचारो से युवाओ को अवगत कराया। कार्यषाला के दौरान युवा सप्ताह के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।
---000---
27 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का तिपहिया वाहन रैली से शुभारंभ
जिला पुलिस अधीक्षक ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जैसलमेर 18 जनवरी/जिले में 27 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ तिपहिया वाहन जागरुकता रैली से किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने इस तिपहिया वाहन रैली को हनुमान चैराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम के साथ ही अन्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थें।
यह रैली हनुमान चैराहा से रवाना होकर मुख्य बाजार होती हुई अम्बेडकर पार्क पहुंची। रैली के सम्भागियों ने सडक सुरक्षा नियमों के पालन से संबंधित पेम्पेलेट वितरण किये वहीं माईक के माध्यम से सडक सुरक्षा नियमों को पालन करने के संबंध में संदेष दिया गया। इस रैली में नगर के 70 आॅटोरिक्षा चालकों द्वारा भाग लिया गया। परिवहन विभाग द्वारा आॅटो रिक्षा युनियन के पदाधिकारियों एवं संभागियों का इस सहयोग के लिए आभार जताया।
विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे
सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान 24 जनवरी तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि 19 जनवरी को बिना चालक लाईसंेस अथवा बिना वैद्य चालक लाईसेंस के वाहन चलाने, बिना फिटनेस प्रमाण पत्र, बिना अनुज्ञा पत्र प्राप्त संचालित वाहनों की जांच की जाएगी एवं वाहन चालकों व स्वामियों कों इसमें होने वाली कठिनाई के बारे में अवगत कराया जाएगा।, इसी प्रकार 20 जनवरी को सोनू से लाईन स्टोन परिवहन कर रही माल वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे तथा वाहन चालकों को सडक सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जायेगी। 21 जनवरी को ऐसे सभी अपराध जिनके उलंघन के कारण दुर्धटना में वृद्धि होने के कारणों से आमजन को अवगत कराया जाएगा एवं उन्हें हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बैल्ट लगाने, धीमी गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने व ट्रैफिक सिंगनल के बारे में बताया जाएगा।
इसी प्रकार 22 जनवरी को चिकित्सा विभाग के माध्यम से वाहन चालकों की आंखों की जांच करवाई जाएगी, 23 जनवरी को शैक्षणिक संस्थानों में विधार्थियों को सडक सुरक्षा से संबंधित नियमों की पालना पर व्याख्यान दिया जाएगा तथा 24 जनवरी को इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
---000---
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक मंगलवार को
जैसलमेर 18 जनवरी/गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के जिला मुख्यालय पर समारोह पूर्वक आयोजन व अब तक की गई तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 19 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।
बैठक मे अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ए.आर.चैधरी, विद्युत एस.एल. सुखाडिया, अधिषाषी अभियन्ता हरिसिंह राठोड , जलदाय ए.के. पाण्डे , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर चिकित्सालय डाॅ जे.आर.पंवार, संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा, सहायक अभियन्तारुडीप संदीप माथूर, नगरीय निकाय आर.के.सिंह, भू जल वैज्ञानिक एन.डी.इणखिंया, आयुर्वेद अधिकारी अषोक पंवार, उपस्थित थे।
---000---
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में मीडिया प्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका अदा करें - मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण
मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यषाला में उन्होंने अभियान में सहयोग का दिलाया विष्वास
जैसलमेर 18 जनवरी/ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध में सोमवार को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यषाला आयोजित हुई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने कहा कि जिले में जल स्वावलम्बन अभियान के सफल संचालन में मीडिया प्रतिनिधियों की महती भूमिका है इसलिए वे इसमें पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने इस अभियान के उ˜ेष्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया की इसकी थीम वर्षा जल के संरक्षण एवं संग्रहण पर अधिक ध्यान देना है वहीं प्राचीन पेयजल के स्त्रोंतों को भी जन सहयोग से विकसित करना है तथा आमजन की भागीदारी सुनिष्चित करनी है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि प्रथम चरण में इस अभियान के तहत जिले की 20 पंचायतों के 25 गांवों को चयनित किया गया है जिसमें जल संरक्षण एवं संग्रहण के कार्याे को विषेष रुप से लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के पीछे यह भावना है कि लोग केवल सरकारी पेयजल या अन्य सेवा पर निर्भर नहीं रहे बल्कि वे अपने जीवन में जल का महत्व समझते हुए मनोभाव से इस अभियान में जुडे। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि इस अभियान के उद्देष्य व थीम के बारे में प्रिण्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करावें ताकि इस अभियान में आम जन की भागीदारी सुनिष्चित हों।
उन्होंने कहा कि जैसलमेर में बरसाती जल के संरक्षण एवं संग्रहण के लिए प्राचीन काल से ही पंरपरा रही है एवं यहां पर पानी की कमी के कारण पूर्व मंे जल संरक्षण पर विषेष धयान दिया जाता था एवं गांव के लोग श्रमदान करके बरसात के पानी को नाडी एवं तालाबों की खुदाई करके उसमें संग्रहित करते थे एवं उस पानी को वर्ष पर्यन्त मानव एवं पषुधन के पीने के लिए काम मंे लेते थे। उन्होंने कहा कि धीरे - धीरे सरकार द्वारा पीने की पानी की समुचित व्यवस्था करने के कारण हम उन प्राचीन पेयजल स्त्रोंतो को भूलते जा रहे हैं एवं उनके प्रति जुडाव भी कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उद्देष्य प्राचीन पेयजल स्त्रोतों को संरक्षण करने के लिए आमजन के जुड़ाव की भावनाओं को पैदा करना है। उन्होंने कहा कि जल के मामले में बरसाती जल के संग्रहण से आत्मनिर्भर हो इस प्रकार के कार्य इस अभियान के दौरान कराये जाएगें।
उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से भी चयनित गांवो में सेे किसी गांव को गोद लेने का आग्रह किया एवं उसमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से जल संरक्षण के कार्य में से सहयोग देने की बात कही। मीडिया प्रतिनिधियों ने भी इस अभियान में पूरा सहयोग देने का जिला प्रषासन को विष्वास दिलाया।
अधीक्षण अभियन्ता वाॅटर शैड भागीरथ विष्नोई ने इस कार्यषाला के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना में जल संरक्षण एवं जल संग्रहण के संबंध में की जाने वाली गतितिधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 27 जनवरी को इस अभियान को चयनित गांव में विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा। कार्यषाला में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थें एवं उन्होंने भी जल संरक्षण के संबंध मेें सारगर्भित सुझाव दिये।
---000---
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में फोटो प्रदर्षनी का आयोजन 19 व 20 जनवरी को
जैसलमेर 18 जनवरी/राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर 19 जनवरी, मंगलवार से दो दिवसीय फोटोप्रदर्षनी का आयोजन अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में रखी गई है। जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा इस प्रदर्षनी का उदघाटन मंगलवार , 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्षनी में मतदान प्रक्रिया के साथ ही मतदान से जुडे रंगीन छायाचित्रों के फोटो प्रदषित किये जाएंगे। यह प्रदर्षनी 20 जनवरी तक आमजन के अवलोकनार्थ के लिए खुली रहेगी। उन्होंने प्रधानाचार्य को इस प्रदर्षनी को लगाने की व्यवस्था करने के निर्देष दियें।
---000---
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के संबंध में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों की बैठक 21 जनवरी को
जैसलमेर 18 जनवरी/जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत ग्रामीण जन की सहभागिता एवं धार्मिक व सामाजिक ट्रस्टों की प्रभावी भूमिका सुनिष्चित करने के लिए जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक 21 जनवरी, गुरुवार के सांय 5 बजे रखी गई है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने यह जानकारी दी।
--नैत्र जांच षिविरों का आयोजन
जैसलमेर 18 जनवरी/सुजलोन फाउण्डेषन द्वारा कार्यक्रम दृष्टि के अंतर्गत नैत्र जांच षिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना के 13 ग्राम स्तर पर षिविरों का अयोजन कर 192 नैत्र रोगियों की जांच व परामर्ष कर सेवाएं प्रदान की गई । ग्राम आंकल, जोधा, छाडे, लाता, कासडा, मेरोजोत, नया अचला, सेरावा, पूनमनगर, छत्रैल, ईषाइियों की बस्ती, नांदत की गांव दिलवर का गांव आदि।
इन षिविरों में मोतिया बिंद के रोगीयों की जांच कर उनकी सुविधा अनुसार आॅपरेषन कराने की सलाह दी गई। इस षिविर में राजेन्द्र सिंह शेखावत, विमला, अनुप कुमार, व किषन जाखड ने सहयोग दिया।
इस माह में गांव सिरवा, मोढा गणेष पुरा, भीखसर, छोडिया, लखमणा, सांवता, सोडा, मांदा, व हसुआ में षिविर आयोजित किये जाऐगे।
---000---
सुजलोन कर्मचारियों ने स्वच्छ जैसलमेर अभियान किया श्रमदान
जैसलमेर 18 जनवरी/सुजलोन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा शहर में सवच्छता अभियान चलाकर शहर वासियों से पोलीथिन का उपयोग नहीं करने व दूकानदारों व घरों के वाषिदों को कचरा कुडादान में एकत्रित करने की विनम्र अपील की। इस अभियान के तहत कंपनी के 80 कर्मचारियों ने रविवार के गडीसर तालाब के किनारों तथा नीरज होटल चैराहा, षिव रोड, सब्जी मंडी , गोपा चैक , दुर्ग की सफाई की एंव प्लास्टिक एवं अन्य कचरे को संग्रहित किया।
इस अभियान में अजय सिंह हडा, सुरेन्द्र सिंह तंवर, किषन जांखड, गौरव कुमार, ने कार्मिकों का हौसला अफजाई किया। कंपनी के अधिकारी ओ.पी.खण्डेलवाल ने इस कार्य के लिए कार्मिकों की सराहना की।
---000---
ग्राम सेवक/ कनिष्ठ लिपिकों/ ग्राम रोजगार सहायकों की बैठक 20 जनवरी को
जैसलमेर 18 जनवरी/पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम सेवकों, कनिष्ठ लिपिकों व रोजगार सहायको की बैठक 20 जनवरी, बुधवार को दोपहर 12 बजे पंचायत समिति जैसलमेर कें बैठक हाॅल में रखी गई है। विकास अधिकारी छोगाराम विष्नोई ने निर्देष दिये कि भामाषाह सीडिंग हेतु रिकार्ड सहित बैठक में लाना सुनिष्चित करें।
उन्होंने समस्त ग्राम सेवको/कनिष्ठ लिपिको/रोजगार सहायकों को निर्देषित किया जाता है कि वे बुधवार को प्रातः 12.00 बजे पंचायत समिति जैसलमेर सभागार में समस्त ग्राम पंचायतकी एमपी लैड/ एमएलए लैड/ बीएडीपी/ टीएफसी-एसएफसी/निर्बन्ध/बीआरजीएफ/आंगनवाडी मिषन बोर्ड/किसान सेवा केन्द्रो की नवीनतम प्रगति तथा ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि में जारी पटटो की द्वितीय प्रति एवं निर्धारित प्रपत्र में सूचना साथ लेकर उपस्थित होना सुनिष्चित करें।
---000---
सत्तो में आयोजित हुई विषय आधारित कार्यषाला
जैसलमेर 18 जनवरी/नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा गांव सत्तो, में एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यषाला में युवा संभागियो को सम्बोधित करते हुए स्टेट बैक आफ बीकानेर एण्ड जयपर के आर0सेटी के फेकल्टी प्रभारी लालचंद धाकड ने कहा कि गरीबी का मूल कारण बेरोजगारी होता है और बेरोजगारी केवल स्वरोजगार से ही दूर हो सकती है। इसलिये स्वरोजगार के लिये आदमी के हाथ में कौषल होना नितान्त आवष्यक है इसलिये हमे कौषल प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित करने की दिषा में आगे बढना चाहिए।
कार्यषाला में राजस्थान कौषल आजीविका विकास निगम की प्रतिनिधि जया सोनी ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कौषल विकास की योजनाए चलाई जा रही है आवष्यकता है केवल इन योजनाओ का लाभ उठाने की । युवा मंडलो से जुड़े युवाओ का दायित्व है कि वे इन योजनाओ की जानकारी आम युवा तक पहुचाये ताकि वे इससे लाभान्वित हो सके।
नरेगा प्रषिक्षण समन्वयक कासम खा चानिया ने मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के बारे में युवाओ को विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के0आर0सोनी ने युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान, निर्मल भारत अभियान, प्रधानमंत्री जन-धन योजना के बारे में जानकारी देकर उनसे अपील कि वे इन योजनाओ को आम जन तक पहुचावे साथ ही उन्होने युवाओ को आह्वान किया कि वे 16 जनवरी को प्रारंभ हुए स्टार्ट-अप इंडिया कार्यक्रम के बारे में एप्स के जरिये अपने सुझाव भारत सरकार को भिजवावे।
प्रारंभ में अतिथियो द्वारा स्वामी विवेकानद की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर अपने श्रद्वा सुमन अर्पित किये। नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवक कालूराम ने एक दिवसीय विषय आधारित कार्यषाला का संचालन करते हुए इसके उदेष्यो पर प्रकाष डालते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेषक मेजर जनरल दिलावर ंिसह द्वारा जारी श्मैं भारतीय युवा हॅूश् का संकल्प युवाओ को दिलाया।
इस मौके सरपंच जवान सिंह,पूर्वसरपंच दलपत ंिसह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेष कुमार, समाजसेवी विमलेष कुमार सिंह, राजीव गांधी युवा मंडल म्याजलार के अध्यक्ष भीखसिंह ने भी अपने विचारो से युवाओ को अवगत कराया। कार्यषाला के दौरान युवा सप्ताह के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।
---000---
27 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का तिपहिया वाहन रैली से शुभारंभ
जिला पुलिस अधीक्षक ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जैसलमेर 18 जनवरी/जिले में 27 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ तिपहिया वाहन जागरुकता रैली से किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ राजीव पचार ने इस तिपहिया वाहन रैली को हनुमान चैराहा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम के साथ ही अन्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थें।
यह रैली हनुमान चैराहा से रवाना होकर मुख्य बाजार होती हुई अम्बेडकर पार्क पहुंची। रैली के सम्भागियों ने सडक सुरक्षा नियमों के पालन से संबंधित पेम्पेलेट वितरण किये वहीं माईक के माध्यम से सडक सुरक्षा नियमों को पालन करने के संबंध में संदेष दिया गया। इस रैली में नगर के 70 आॅटोरिक्षा चालकों द्वारा भाग लिया गया। परिवहन विभाग द्वारा आॅटो रिक्षा युनियन के पदाधिकारियों एवं संभागियों का इस सहयोग के लिए आभार जताया।
विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे
सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान 24 जनवरी तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि 19 जनवरी को बिना चालक लाईसंेस अथवा बिना वैद्य चालक लाईसेंस के वाहन चलाने, बिना फिटनेस प्रमाण पत्र, बिना अनुज्ञा पत्र प्राप्त संचालित वाहनों की जांच की जाएगी एवं वाहन चालकों व स्वामियों कों इसमें होने वाली कठिनाई के बारे में अवगत कराया जाएगा।, इसी प्रकार 20 जनवरी को सोनू से लाईन स्टोन परिवहन कर रही माल वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे तथा वाहन चालकों को सडक सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जायेगी। 21 जनवरी को ऐसे सभी अपराध जिनके उलंघन के कारण दुर्धटना में वृद्धि होने के कारणों से आमजन को अवगत कराया जाएगा एवं उन्हें हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बैल्ट लगाने, धीमी गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने व ट्रैफिक सिंगनल के बारे में बताया जाएगा।
इसी प्रकार 22 जनवरी को चिकित्सा विभाग के माध्यम से वाहन चालकों की आंखों की जांच करवाई जाएगी, 23 जनवरी को शैक्षणिक संस्थानों में विधार्थियों को सडक सुरक्षा से संबंधित नियमों की पालना पर व्याख्यान दिया जाएगा तथा 24 जनवरी को इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
---000---
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक मंगलवार को
जैसलमेर 18 जनवरी/गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के जिला मुख्यालय पर समारोह पूर्वक आयोजन व अब तक की गई तैयारी के संबंध में बैठक जिला कलक्टर विष्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार, 19 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें