बाड़मेर,गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मजिस्ट्रेट नियुक्त
बाड़मेर, 19 जनवरी। जिले मंे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम एवं सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड़ मंे होने वाले रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट ओ.पी.बिश्नोई को कार्यक्रम के आवर आल इंचार्ज, उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर एच.आर.मेहरा को आदर्श स्टेडियम बाड़मेर, सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल स्टेशन बाड़मेर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को तहसील क्षेत्र बाड़मेर के अन्य समस्त क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा एवं कस्बा बालोतरा, उपखंड मजिस्ट्रेट बायतू, सिवाना, चैहटन, गुड़ामालानी, धोरीमन्ना को संबंधित उपखंड क्षेत्र, तहसीलदार पचपदरा, सिणधरी, सेड़वा, समदड़ी, गिड़ा, गडरारोड़, रामसर को संबंधित तहसील क्षेत्र मंे मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि समस्त मजिस्ट्रेटांे को 26 जनवरी को उनके क्षेत्र मंे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें