बाड़मेर मंे पहली मर्तबा कुल्हे का आपरेशन
बाड़मेर, 18 जनवरी। राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर मंे पहली मर्तबा गरल निवासी घमंडाराम के कुल्हे का आपरेशन किया गया। आमतौर पर इस तरह के आपरेशन मेडिकल कालेज स्तर पर होते है।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने बताया कि गरल निवासी घमंडाराम को 14 जनवरी को राजकीय चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया था। मौजूदा समय मंे राजकीय चिकित्सालय मंे एक मात्र अस्थि रोग विशेषज्ञ कार्यरत है। अस्थि रोग विशेषज्ञ डा.सुरेन्द्र कुमार , डा.भीमराज सिंघवी, डा.मदन शारदा, ओटी स्टाफ छोगालाल, आशा, हेराजराम, खरथाराम समेत सात सदस्यीय टीम ने मेजर टोटल हीप रिपेलस्मेंट का सफल आपरेशन किया। इस रोगी को पिछले एक वर्ष से कुल्हे मंे तेज दर्द रहता था। यह चलने मंे लाचार था। अब आपरेशन के तीन दिन बाद भी मरीज के कुल्हे मंे किसी प्रकार का कोई दर्द नहीं है। यह आराम से चल पा रहा है। इस सफल आपरेशन के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस टीम को बधाई दी गई। यह मरीज वर्तमान मंे पोस्ट आपरेटिव वार्ड मंे भर्ती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें