रविवार, 20 दिसंबर 2015

देहरादून:बड़े सेक्स रेकेट का भंडाफोड़: धन्ना सेठों की रातें रंगीन करने आयीं थीं युवतियां

बड़े सेक्स रेकेट का भंडाफोड़: धन्ना सेठों की रातें रंगीन करने आयीं थीं युवतियां
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस और एसटीएफ ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रैकेट संचालक दंपति के साथ आठ युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये सेक्स रैकेट शहर के दो पॉश इलाकों दून विहार और देहरा खास में चल रहा था। पकड़ी गई सभी लड़कियां नए साल के जश्न के मौके पर यहां के धन्ना सेठों की रातें रंगीन करने के लिए नेपाल और बंगाल सहित कई राज्य से मंगवाई गई थीं लेकिन इससे पहले ही ये सब एसटीएफ और पुलिस के हत्थे चढ़ गए।



पुलिस को जानकारी मिली थी कि देहरादून में कई जगह पर नए साल के लिए लड़किया अभी से पहुंचाई जा रही हैं और साथ ही कई कॉलोनी में यह काम धड़ल्ले से चल रहा है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एसटीएफ इस रैकेट का पता लगाने में जुट गई। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें 8 लड़कियां अलग-अलग राज्यों से बुलाई गईं थीं जबकि 3 महिलाएं उत्तराखंड की हैं। पुलिस ने 4 युवकों को भी गिरफ्तार किया है जिसमें से तीन युवक लड़कियां पसंद करने आए थे जबकि चौथा रैकेट का संचालक है। इन सभी को नेपाल और बंगाल से सोशल नेटवर्किंग के जरिए ऑनलाइन संपर्क कर बुलाया गया था लेकिन पुलिस की साइबर सेल के ह्यूमन ट्रेकिंग विंग ने इनका धंधा चौपट कर दिया।



नए साल में देहरादून, मसूरी और पहाड़ी इलाकों में दिल्ली चंडीगढ़ सहित कई मेट्रो सिटी के लोग नए साल का जश्न मानाने आते है और यही वजह है कि इस दौरान यहां सुल्फे गांजे से लेकर शराब और लड़कियों की डिमांड बढ़ जाती है इसी को लेकर देहरादून पुलिस अभियान चलाए हुए है। पुलिस को अभी भी उम्मीद है कि ऐसे कई और रैकेट देहरादून और उसके आसपास चल रहे हैं जिन तक पुलिस बहुत जल्द पहुंच जाएगी।

1 टिप्पणी:

  1. क्या थर्टी फर्स्ट इसलिए ही आती है क्या यह भारतीय संस्कृति है

    जवाब देंहटाएं