बरेली।जिस्मफरोशी करने से किया मना तो पत्नी की काट डाली उंगलियां
उत्तर प्रदेश में बरेली के मीरगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति ने मंगलवार को कथित रूप से जिस्मफरोशी से मना करने पर अपनी पत्नी के दोनों हाथों की उंगलियां काट डाली। इसके बाद शरीर पर कई जगह चोट पहुंचाकर घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार कपूरपुर निवासी एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते धारदार हथियार से अपनी पत्नी रानी के दोनों हाथों की उंगलियां काट दी और चोट पहुंचाकर उसे घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि गंभीर रुप से घायल रानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके मायके के लोगों के आरोप है कि वह शख्स अपनी पत्नी से जिस्मफरोशी करना चाहता था, जिसका विरोध कर रही थी।
पुलिस ने पति ओमेन्द्र ङ्क्षसह के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें