मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

जयपुर।जम्मू: राजस्थान के जवान सुरेन्द्र सिंह शहीद



जयपुर।जम्मू: राजस्थान के जवान सुरेन्द्र सिंह शहीद


जम्मू और कश्मीर के हंडवारा अफरूडा फारेस्ट में बैटल कैजुअल्टी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में राजस्थान में अलवर जिले के जवान सुरेन्द्र ङ्क्षसह तकक्षक शहीद हो गए।

सैनिक कल्याण विभाग के अनुसार तकक्षक सोमवार को इस अभियान के तहत आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए।

वह 22 फील्ड रेजीमेंट (6 आर आर) में तैनात थे। शहीद का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ जिले की बहरोड तहसील में स्थित उनके पैतृक गांव जाट में बुधवार को किए जाने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें