मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

‘‘मूवमेंट फौर सोशल जस्टिस ‘‘सामाजिक न्याय आंदोलन की विशाल आम सभा आयोजित

‘‘मूवमेंट फौर सोशल जस्टिस ‘‘सामाजिक न्याय आंदोलन की विशाल आम सभा आयोजित


बाड़मेर! पूरे जिलेभर से मूल ओबीसी व अगड़े सवर्णो की आरक्षण की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर विशाल जन जागरण सभा का आयोजन हुआ। सभा का संबोधित करते हुए शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि गरीब और वंचित के लिए न्याय की लड़ाई लड़ना मेरे संस्कार में है, आज आरक्षण की जरूरत मानवेन्द्रसिंह को नही है, लेकिन गांव और ढाणी में रहने वाले गरीब ब्राहमण, राजपूत, वैष्य, सिंधी, पंजाबी, की है।

देश के इतने बड़े तबके के साथ आन न्याय की जरूरत है और आरक्षण का न्यायपूर्ण बंटवारा भारत देश व राजस्थान प्रदेश की सामाजिक समरक्षता के लिए अन्यंत आवशायक है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रताप फाउण्डेशन के प्रदेश संयोजक महावीरसिंह सरवड़ी ने कहा कि जब सरकार न्याय नही करती है तब न्याय मांगने के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ता है।

राजस्थान विधानसभा में अगड़ी जातियों को किया गया आरक्षण बिल संवैधानिक दायरे से बाहर है। सरकार की मंशा हमको यदि हमें आरक्षण देने की है तो संसद में संविधान संशोधन का बिल लेकर के आये और भारत के गरीब नागरिको के साथ न्याय करे।

मूवमेंट के प्रवक्ता यषवर्द्धनसिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकारें सम्रद्ध व मजबूत जातियों के दबाव के आगे झूक जाती है व गरीब नागरिकों का हित आरक्षण के नाम पर मजबूत लोग छीन कर ले जाते है। हम इस लड़ाई को दो स्तरों पर लड़ रहे है। माननीय न्यायालय के आगे और जनता की अदालत में सरकार चाहे तो आर्थिक, पिछड़ो को सहायता देने के लिए आर्थिक पिछड़ा बोर्ड का तुरन्त गठन कर सकती है। मूवमेंट की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व विप्र फाउण्डशन के भंवर पुरोहित ने कहा के सरकार राजस्थान की 30 अगडत्रे वर्ग व 40 मूल ओबीसी की मांग को नजर अंदाज नही कर सकती। यदि हमारी मांगो का हल नही हुआ तो हमारा नौ जवान अगली बार सरकारो को पलट देने का फैसला कर देगा। मूवमेंट की कोर कमेटी के सुरेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि 14% के धोखे भरे बिल और मूल ओबीसी के आरक्षण पर पड़ रहे दावे को अब बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। सभा को संबोधित करते हुए मौलवी अब्दुल करीम ने कहा के बाॅर्डर पर रहने वाला गरीब मुसलमान ओबीसी में आ तो गया लेकिन मिला कुछ नही हमारे बच्चें भी सरकारों के सामने न्याय के लिए टुकर टुकर देख रहे है। सभा को सबोंधित करते हुए ब्राहम्ण महासभा के उपाध्यक्ष रामसिंह बोथिया ने कहा कि सामाजिक न्याय आंदोलन कि इस वाजिब लड़ाई में ब्राहमण समाज पूरी तरह से साथ है।कोर कमटी के सदस्य राजेन्द्र सिंह भीयाड़ ने पूरे आंदोलन की रूपरेखा व भावी राजनीति बताते हुए कहा कि हम राजस्थान के प्रत्येक जिलें में मूल ओबीसी व आर्थिक पिछड़ों के खिलाफ हो रहे अन्याय को जन जन के बीच में पहचायेंगे और राजस्थान की सरकार को बेनकाब करेंगे। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगता ने कहा कि राजस्थान की बड़ी आबादी के न्याय की इस लड़ाई में पूरी मारवाड़ राजपूत सभा कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक न्याय आंदोलन का साथ देगी।मूल ओबीसी के प्रतिनिधि जयकिशन रामावत ने कहा कि राजस्थान कि 40 से ज्यादा ऐसी जातियो है जिनको ओबीसी के आरक्षण का कोई फायदा नहीं मिला। इससे बड़ा छलावा क्या हो सकता है। कोर कमेटी सदस्य व युवा नेता आईदानसिंह भाटी ने सरकार को चेताया कि यदि इस आरक्षण के मसले पर हमारी मांग को नही सुना गया तो सरकार से आरपार की लड़ाई होगी। सभा को नगर परिषद रेणूदर्जी, पूर्व जिला परिषद सदस्य गणपतसिंह ताणु, यूसुफ खान, पूर्व उप प्रधान जोगराजसिंह्र रामसर, बांकसिंह महाबार, भोमसिंह बलाई, पदमसिंह भाउड़ा, कालूसिंह गंगासरा, महेन्द्रसिंह गोलिया, समेत कई लोगो ने संबोधित किया। मंच सचालन प्रदेष कोर कमेटी सदस्य महेन्द्रसिंह्र तारातरा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें