ब्यावर रास थाना क्षेत्र के सुमेल स्थित रामपुरा में 11 अक्टूबर को एक महिला को उसके पति और सौतन ने मिलकर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी थी। महिला की शनिवार को उपचार के दौरान अजमेर स्थित जेएलएन चिकित्सालय में मौत हो गई।
रास थाना प्रभारी जसवंतसिह राजपुरोहित ने बताया कि ब्यावर खास स्थित मकरेड़ा निवासी सोहन मेहरात ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री प्रेम का नौ माह पहले सुमेल स्थित रामपुरा निवासी मेवा मेहरात के साथ नाता प्रथा से विवाह किया था। वहां ससुराल रामपुरा में 11 अक्टूबर को उसके पति मेवा व उसकी पहली पत्नी मौसमी ने मिलकर पुत्री प्रेम पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी।
इस पर पीडि़ता प्रेम को गंभीरावस्था में अजमेर के राजकीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। शनिवार को पीडि़ता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि पति मेवा व पहली पत्नी मौसमी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया था, जहां से दोनों आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
यह है मामला
सुमेल रामपुरा निवासी मेवा मेहरात की करीब 15 वर्ष पूर्व मौसमी से शादी हुई थी। उसके कोई बच्चा नहीं होने पर मेवा ने नौ माह पूर्व प्रेम से नाता प्रथा के तहत शादी की, लेकिन मौसमी व प्रेम में नहीं बनने से आए दिन झगड़े होते थे। इसी झगड़े ने 11 अक्टूबर को बड़ा रूप ले लिया। इस झगड़े में पति मेवा व पहली पत्नी मौसमी ने मिलकर पीडि़ता प्रेम पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें