बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

जोधपुर अपहरण-डकैती के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार



जोधपुर अपहरण-डकैती के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार


आपसी रंजिश के चलते दुकान पर बैठे व्यापारी का अपहरण कर दस हजार रुपए लूट ले जाने के मामले में करवड़ थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित दो युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

जांच कर रहे एएसआई नाथूसिंह के अनुसार गत 10 अप्रेल को विनायकपुरा भवाद स्थित दुकान पर बैठे सहीराम विश्नोई का लग्जरी कार में सवार पांच जन ने अपहरण किया था।

वे उसे भवाद स्थित एक फैक्ट्री में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की और पेशाब पिलाया। साथ ही दस हजार रुपए लूट लिए थे। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस तीन जन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

वहीं, मूलत: विनायकपुरा हाल महामंदिर तीसरी पोल निवासी संतोष बेनीवाल पुत्र धन्नाराम विश्नोई तथा मथानिया थानान्तर्गत उम्मेद नगर निवासी छैलाराम पुत्र गोरधनराम जाट वांछित थे। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन्हें बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें