बाड़मेर, 24 सितंबर।डिस्काॅम आपके द्वार अभियान का अगला शिविर 27 को
विद्युत विभाग द्वारा राज्य सरकार एवं निगम आदेशानुसार बाड़मेर जिले मंे घरेलू विद्युत कनेक्शनों से वंचित परिवारों के लिए शुरू किए गए हर घर बिजली-डिस्काॅम आपके द्वारा अभियान के तहत तीसरा शिविर 27 सितंबर रविवार को आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता बाड़मेर श्री गोपाराम सिरवी ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के सभी 14 उपखण्डों में किया जाएगा। शिविर ग्राम पंचायत भवन, अटल सेवा केन्द्र या गांव मंे मौजुद 33/11 केवी सब स्टेशन भवन मंे आयोजित किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता श्री गोपाराम सिरवी ने बताया कि अभियान का दूसरा शिविर 27 सितंबर को आयोजित होगा, जिसके तहत बाड़मेर शहर प्रथम में विशाला, शहर द्वितीय में कवास, बाड़मेर ग्रामीण में रामसर, बायतु मंे सवाउ पदमसिंह, शिव में शिव एवं चैहटन मंे चैहटन, बालोतरा शहर मंे वार्ड संख्या 34 रतन विहार, बालोतरा ग्रामीण मंे कनाना, पचपदरा दुधवा, सिवाना मंे समदड़ी, पादरू में कांखी, सिणधरी में मेहलू, गुड़ामालानी मंे भैडाणा एवं धोरीमन्ना में बामरला में शिविर आयोजित होगे।
अधिकाधिक फायदा उठाए ग्रामीणः
अधीक्षण अभियंता सिरवी ने बताया कि शिविरों का मुख्य उद्देश्य विभागीय प्रक्रिया एवं जानकारी के अभाव मंे सर्विस लाईन विद्युत कनेक्शन से वंचित सभी ग्रामीणो को विद्युत कनेक्शन जारी किये जाने हैं। इसके तहत सभी उपखण्ड अधिकारियों को आवेदन फाॅर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं जो सीसीए/लाईनमैन को बांटे गए हैं। आवेदक ग्रामीण संबंधित सीसीए एवं लाईनमैन से संपर्क कर निःशुल्क फाॅर्म प्राप्त कर आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए फाईल जमा कराएं। उन्हें शिविर मंे ही कनेक्शन जारी किए जाएगे। उन्होंने ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आव्हान किया हैं। उन्होने बताया कि इसके बाद अगर कोई व्यक्ति बिना कनेक्शन बिजली चोरी करते पाया गया तो उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
रियायती योजना भी लागूः
अभियान के तहत पुराने स्थाई रूप से कटे चुके कनेक्शन भी बकाया राशि जमा करवाकर जुड़वाने की योजना लागू की गई हैं। इसके तहत बकाया राशि में ब्याज माफ किया जाएगा। योजना की जानकारी आवेदक विभाग के उपखण्ड कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकता हैं। यह योजना अभियान की समाप्ति से पूर्व तक ही लागू रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें