गुरुवार, 13 अगस्त 2015

गुडग़ांव। गुडग़ाव के मानेसर में रोबोट ने ली कर्मचारी की जान



गुडग़ांव। गुडग़ाव के मानेसर में रोबोट ने ली  कर्मचारी की जान


गुडग़ांव के औद्योगिक नगर मानसेर स्थित एक कंपनी में रोबोट के हमले में एक कर्मचारी की जान चली गई। कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से उसके शव को रोबोट के चंगुल से आजाद कराया। पुलिस ने कंपनी के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक यूपी के उन्नाव निवासी 24 वर्षीय रामजी मानसेर के सेक्टर तीन स्थित एसकेएच कंपनी में अस्थायी कर्मचारी था, वह यहां डेढ़ साल से काम कर रहा था।

रोजमर्रा की तरह वह बुधवार को भी कंपनी में काम कर रहा था कि सुबह करीब 11 बजे काम करते समय वह रोबोट की चपेट में आ गया। उसे रोबोट ने अपने हाथों में तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

किसी तरह उसकी बॉडी को रोबॉट से मुक्त करवाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस इस बात की भी जांच करेगी की जहां पर कंपनी में रोबोट काम करता है, वहां का इलाका प्रतिबंधित होता है। वहां पर बाकायदा लाल या पीली पट्टी लगाकर अंदर जाने के लिए मना किया जाता है। बावजूद कर्मचारी वहां कैसे चला गया।

कंपनी ने यहां पर पट्टी लगा रखी थी या नहीं। मानेसर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि कर्मचारी की मौत रोबॉट की चपेट में आकर हुई। पुलिस ने कंपनी मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें