मंगलवार, 18 अगस्त 2015

सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा चाक चौबंद

सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा चाक चौबंद


 
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सुप्रीम कोर्ट को पिछले सप्ताहांत एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है. इस ईमेल में कोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई गई है. इसके बाद से कोर्ट में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

इस महीने की शुरुआत में 1993 मुंबई ब्लास्ट मामले में दोषी याकूब मेमन की फांसी को रोकने से इंकार करने वाले जस्टिस दीपक मिश्रा को भी एक अज्ञात घमकी भरी चिट्ठी मिली थी. ये चिट्ठी दिल्ली में जज के घर के पीछे पाई गई थी. अंदाजा लगाया गया था कि इसे किसी ने दीवार के पीछे से फेंका है जो सीसीटीवी की जद से बाहर है. इस चिट्ठी में एक छोटा सा संदेश लिखा था कि 'तमाम सुरक्षा के बावजूद हम तुम्हें खत्म कर देंगे.'




सूत्रों का कहना है कि पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने याकूब मेमन पर फैसला सुनाने वाले 4 जजों की सुरक्षा की जांच की. जस्टिस दीपक मिश्रा को मिले धमकी भरे खत पर भारत के चीफ जस्टिस एच एल दत्तू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ऐसे मामलों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रहा है. 'हमारा काम निडर होकर सही फैसला करना है, हम तो बस अपना काम करते हैं.'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें