मंगलवार, 11 अगस्त 2015

कांग्रेस का राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, कहा राजे को हटाएं

कांग्रेस का राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, कहा राजे को हटाएं

जयपुर प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को पद से हटाने की मांग उठाई।

प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री राजे ने देश की समस्त वैधानिक संस्थाओं को ताक पर रखकर भगौड़े ललित मोदी को ट्रेवल डॉक्यूमेंट दिलवाने में मदद की, साथ ही विदेशी सरकार से गुजारिश की कि उनकी सिफारिश को भारत सरकार से छिपाया जाए। यह खुलासा स्वयं ललित मोदी ने किया। राजे का यह कृत्य राष्ट्र के साथ विश्वासघात है।

प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व मु यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, प्रभारी सचिव इरशाद बेग, एआईसीसी महासचिव सीपी जोशी, मोहन प्रकाश, पूर्व केन्द्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी, नमोनारायण मीणा, जितेन्द्र सिंह, महादेवसिंह खण्डेला, लालचंद कटारिया, सांसद अश्कअली टाक, नरेन्द्र बुढानिया, मेवाराम जैन विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें