सोमवार, 20 जुलाई 2015

मुंबई।निःस्वार्थ भाव से डीडी किसान के साथ अमिताभ, नहीं लिए पैसे



मुंबई।निःस्वार्थ भाव से डीडी किसान के साथ अमिताभ, नहीं लिए पैसे


अभी हाल ही में बी-टाउन के शहंशाह अमिताभ बच्चन के दूरदर्शन के चैनल डीडी किसान से जुडऩे की बात लोगों के सामने आई थी और यह भी पता चला था कि अमिताभ बच्चन को इस चैनल से जुडऩे के लिए साढ़े छह करोड़ रुपये भी दिए जा चुके हैं।

लेकिन डीडी किसान से संबंधित आए दिन उठ रहे सवालों पर विराम लगाते हुए अमिताभ बच्चन से साफ कर दिया है कि उन्होंने न तो इस चैनल के अनुबंध में प्रवेश किया है और न ही चैनल की ओर से किसी भी तरह की कोई धनराशि ली है।

नहीं ली कोई धनराशि

अमिताभ बच्चन आगे बताते हैं कि मैं लोव लिंटास नामक एडवर्टाइजिंग एजेंसी के साथ काम कर रहा था, जो डीडी किसान के लिए कैंपेन कर रहा था। इसके लिए हमारा किसी के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया था और न ही मैंने लिंटस की ओर से कोई धनराशि ली है।

निःस्वार्थ भाव से किया काम

वे कहते हैं कि उस कैंपेन से संबंधित मुझे लिंटास कंपनी को जो भी कुछ देना था, वह सब मैं पहले ही कर चुका हूं। डीडी किसान जैसे कैंपेन के लिए मैंने निःस्वार्थ भाव से काम किया है। इसके अलावा अगर उनके पास कोई भी सबूत है तो सत्यापन के लिए हमारे पास भेजने का कष्ट करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें