विजय दिवस: कारगिल के शहीदों को राष्ट्र कर रहा है नमन, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
कारगिल युद्ध में भारत की जीत ‘विजय दिवस’ की 15वीं सालगिरह का जश्न रविवार सुबह करीब 9 बजे से शुरू हो गया है. द्रास में कारगिल वार मेमोरियल पर सेना के जवान, अधिकारी, पूर्व सैनिक और आम लोग उन वीर सैनिकों को याद कर रहे हैं, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. दूसरी ओर, दिल्ली में अमर जवान ज्योति पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेना के प्रमुखों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Kargil Vijay Diwas: Defence Minister Manohar Parrikar & all three service chiefs pay tribute at Amar Jawan Jyoti pic.twitter.com/kQqcnI8C3b
— ANI (@ANI_news) July 26, 2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
कारगिल विजय दिवस हमारी सेना के शौर्य, पराक्रम और बलिदान की याद दिलाता है।मातृभूमि पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को शत् शत् नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2015
रक्षा मंत्री पर्रिकर और सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह के द्रास पहुंचने की भी उम्मीद हैं. विजय दिवस को लेकर समारोह 20 जुलाई को ही शुरू हो गया है, लेकिन मुख्य कार्यक्रम रविवार और सोमवार को है. रविवार शाम द्रास में एक पाइप बैंड और ब्रास बैंड की धुन का प्रदर्शन होगा, जिसके बाद बीटिंग र्रिटीट समारोह होगा. पूर्व सैनिक भी पहुंचे इस बीच, वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर करीब 700 पूर्व सैनिकों की धौलाकुआं इलाके से शुरू हुई दौड़ भी इंडिया गेट पहुंची.
Marathon held at India Gate to mark the occasion of 'Kargil Vijay Diwas', also to demand implementation of OROP pic.twitter.com/uP7EEimjDP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें