रविवार, 24 मई 2015

भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: बैंसला समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भरतपुर।गुर्जर आंदोलन: बैंसला समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

 


बयाना थाने में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित दो दर्जन नामजद तथा करीब दो से ढाई हजार की संख्या में लोगों के खिलाफ सरकार के खिलाफ संघर्ष, लूटपाट व रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने व यातायात बाधित करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
रिपोर्ट बयाना थाना प्रभारी महावीर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है। प्रकरण की जांच रुदावल थाना प्रभारी रमेश तंवर करेंगे। यह प्रकरण 21 मई को दर्ज किया था, लेकिन इसकी जानकारी रविवार को सार्वजनिक की गई।
माना जा रहा है कि गुर्जर प्रतिनिधि मंडल से शनिवार को हुई वार्ता के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बात दबाए रखी।
इन्हें किया नामजद
रिपोर्ट में कर्नल बैंसला के अलावा श्रीराम बैंसला, हिम्मत सिंह पाडली दौसा, दीवान सिंह शेरगढ़, बिजेन्द्र मास्टर, भूरा भगत सीदपुर, शैलेन्द्र सिंह एडवोकेट, कैप्टन हरप्रसाद, मुकेश कंसाना, प्रहलाद खटाना तेजगांव, झम्मन गुर्जर मुर्रकी, भुल्ली गुर्जर समोगर, बच्चू सिंह, महेन्द्र गुर्जर समोगर, सुबुद्धी गुर्जर खानखेड़ा, विजय सिंह उर्फ बिज्जो गुर्जर सिंघाडा, जगन पटेल समोगर, झमोली गुर्जर समोगर, जस्सी गुर्जर नगला छीपी, भम्मो गुर्जर मुआवली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इसके अलावा ऋषि बंसल, बाबू पूर्व सरपंच मावली, रामप्रसाद गुर्जर, मामू गुर्जर नगला छीपी, बनय सिंह घीसोली, जिलेदार, भानूप्रताप करौली, जीतू तंवर तिघारिया, सूखा सेरगढ़, रघुवीर गुर्जर कपूरा मलूका, तेज सिंह गुर्जर मुर्रकी, डोडी गुर्जर डमरिया रुदावल, हरीकिशन पूर्व सरपंच नगला बूचा, नरसी गुर्जर नया नगला को नामजद किया है। इनके अलावा करीब दो से ढाई हजार अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
ये धाराएं लगाई
थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर सभी आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 121, 121ए, 124ए, 120बी, 283, 395, 150, 151, 147, 174, धारा-3 पीडीपीपी तथा रेलवे अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें