बुधवार, 13 मई 2015

जालोर। लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह अब पुलिस के हत्थे चढ़ा

जालोर। लूट की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह अब पुलिस के हत्थे चढ़ा



जालोर। बागरा थाना पुलिस ने मंगलवार की बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अधिकार क्षेत्र में नाकाबंदी कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस ने गिरोह के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है।


arrested-thief-by-bgra-police-in-jalore-rajasthan-35635


पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने पूर्व में ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस गिरोह से कई वारदातों के खुलने की आशंका जता रही है। पुलिस ने सियाणा-आकोली मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान चैकिंग करते वक्त कार को रुकवाया और कार चालक से पूछताछ की, तो पुलिस को संदेह हुआ, जिस पर पुलिस ने शक्ताई से कार में सवार तीनों युवकों की तलाशी ली।





पुलिस को कार में एक पिस्टल, 9 एमएम के दो जिंदा कारतूस, एक उत्तर प्रदेश की नम्बर प्लेट मिली है। वहीं वाहन राजस्थान मे पंजीकृत पाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट की बड़ी वारदात करने के फिराग में थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वर्ष 2013 में गुजरात व जालोर में कार लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ के लिए आज मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड के लिए आवेदन करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें