सोमवार, 16 मार्च 2015

सरकार का दावा, नहीं दिया आरपीएफ भर्ती का कोई विज्ञापन



नई दिल्ली सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि रेलवे सुरक्षा बल(आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) में 17 हजार कांस्टेबलों की भर्ती के संबंध में किसी प्रकार का विज्ञापन नहीं दिया गया है।



रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि कुछ वेबसाइट पर आरपीएफ और आरपीएसएफ में कांस्टेबलों की हजारों की संख्या में भर्ती के लिए विज्ञापन दिए गए हैं।




इस संदर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि ये विज्ञापन फर्जी हैं तथा रेलवे की तरफ से ऐसा कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया है और न ही रेलवे की ओर से इसके लिए कोई प्रक्रिया शुरू की गई है। इसलिए सलाह दी जाती है कि इन विज्ञापनों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाए।




बयान के मुताबिक आरपीएफ एवं आरपीएसएफ में केवल 1599 महिला कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ही प्रक्रिया जारी है और इसकी सूचना रोजगार समाचार, राष्ट्रीय दैनिकों और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जायेगी।




उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरूआत में कुछ वेबसाइटों ने रेलवे की ओर से कांस्टेबल के पदों पर भर्ती को लेकर विज्ञापन दिए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें