पेड़ों की रक्षा के लिए गांव गोद देगा वन विभाग
— भामाशाहों, दानदाताओं, अफसरों और प्रतिष्ठित लोगों को गोद दिए जाएंगे गांव
— उस गांव में नए पेड़ लगाने से लेकर पेड़ों की देखरेख का जिम्मा दिया जाएगा
— वन मंत्री राजकुमार रिणवां ने वन विभाग के अफसरों को दिए निर्देश
— रिणवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएफओ के साथ की समीक्षा
जयपुर। वन विभाग अब प्रदेश भर में नए पेड़ लगाने और पेड़ों की देखभाल के लिए गांव गोद देगा। गांव में जहां भी नए पेड़ लगाने हैं और पहले से जहां पेड़ लगे हुए हैं, उन पूरे गांवों को भामाशाह, दानदाता और समाज के प्रतिष्ठित लोगों को गोद दिया जाएगा। वन मंत्री राजकुमार रिणवां ने गुरुवार को सभी जिला वन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभाग के कामकाज की समीक्षा की। वीसी में अफसरों को हर जिले में मॉडल काम करने के भी दिर्नेश दिए गए। इसके अलावा लोहार्गल, शाकंभरी, मंसा माता जैसे धार्मिक स्थलों के वन क्षेत्रों में आम, जामुन जैसे फलदार और औषधीय पेड़ पौधे लगाने को कहा है।
— उस गांव में नए पेड़ लगाने से लेकर पेड़ों की देखरेख का जिम्मा दिया जाएगा
— वन मंत्री राजकुमार रिणवां ने वन विभाग के अफसरों को दिए निर्देश
— रिणवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएफओ के साथ की समीक्षा
जयपुर। वन विभाग अब प्रदेश भर में नए पेड़ लगाने और पेड़ों की देखभाल के लिए गांव गोद देगा। गांव में जहां भी नए पेड़ लगाने हैं और पहले से जहां पेड़ लगे हुए हैं, उन पूरे गांवों को भामाशाह, दानदाता और समाज के प्रतिष्ठित लोगों को गोद दिया जाएगा। वन मंत्री राजकुमार रिणवां ने गुरुवार को सभी जिला वन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभाग के कामकाज की समीक्षा की। वीसी में अफसरों को हर जिले में मॉडल काम करने के भी दिर्नेश दिए गए। इसके अलावा लोहार्गल, शाकंभरी, मंसा माता जैसे धार्मिक स्थलों के वन क्षेत्रों में आम, जामुन जैसे फलदार और औषधीय पेड़ पौधे लगाने को कहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें