जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आज
राजस्व राज्यमंत्री चैधरी राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें
सनावडा की गैर होगी आकर्षण का केन्द्र
बाडमेर, 25 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह सोमवार को आदर्श स्टेडियम में हषोल्लास से मनाया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उप निवेशन एवं देवस्थान राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर आर. आई. सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, एन.सी. सी. केडेट्स सीनियर एवं जूनियर, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट, राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका दल, स्काऊट तथा गाईड दल परेड में हिस्सा लेगी। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. बिश्नोई द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। मुख्य समारोह में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया जाएगा। इन्ही बालक बालिकाओं द्वारा समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कडी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 200 बालचरों द्वारा आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के बाद जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसी कडी में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ एवं रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि इसके बाद किसान केसरी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड की छात्राओं द्वारा सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएगें। इसी कडी में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य समारोह में इस बार सनावडा के गैर नृत्य दल द्वारा आकर्षक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को ही स्थानीय डाक बंगला प्रांगण में दोपहर 3.00 बजे जिला प्रशासन व जिला वाॅलीबाॅल संघ बनाम सीमा सुरक्षा बल के मध्य वाॅलीबाॅल मैच आयोजित किया जाएगा। इसी कडी में सायं 4.00 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड प्रांगण में जिला बास्केटबाल संघ बनाम जिला पुलिस प्रशासन के मध्य बास्केटबाॅल का मैच आयोजित किया जाएगा।
सोमवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चैराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें