अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा रविवार को भारत के तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
अमरीकी राष्ट्रपति का विशेष विमान एयरफोर्स वन रविवार सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। उनके स्वागत के लिए स्वयं पीएम मोदी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी थे।
26 जनवरी पर विशेष अतिथि के तौर पर दिल्ली पहुंचे ओबामा का मोदी सरकार ने रेड कारपेट स्वागत किया। पत्नी मिशेल के साथ दिल्ली पहुंचे ओबामा का पीएम मोदी ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।
ओबामा और मोदी ने गले मिलकर भारत और अमरीका के बीच बेहतर होते रिश्ते का संकेत दिया।
ओबामा की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अलावा अमरीकी सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। नजर रखने के लिए दिल्ली में हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
पाक को "चेतावनी" दे ओबामा ने किया भारत का समर्थन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें