रविवार, 25 जनवरी 2015

कल्याणपुर/बाड़मेर। सरपंच के खिलाफ मामला



बाड़मेर। ग्राम पंचायत डोली कलां की नव निर्वाचित सरपंच और उसके ससुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
case on sarpanch of fraud


थानाधिकारी भंवरसिंह राजपुरोहित ने बताया कि डोली कलां निवासी हनुमानराम पुत्र सुरजाराम विश्नोई ने जरिये इस्तगासे बताया कि सरपंच सरिता देवी पत्नी बीरबल विश्नोई और उसके ससुर धीमाराम पुत्र भीयाराम ने सरंपच पद के लिए आवेदन में फर्जी दस्तावेज पेश किए हैं।




न्यूनतम योग्यता आठवीं हैं, जबकि सरिता ने अपने पीहर फींच से पांचवी कक्षा ही उत्तीर्ण की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें