बाड़मेर टवेरा और बोलेरो की भिड़ंत, एक दर्जन लोग घायल
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में चल रहे पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के मतदान करवाने के बाद पोलिंग पार्टी गडरा रोड से वापस जिला मुख्यालय आ रही थी उसी दौरान गोड़लिया फाटा चारे रासते चौराहे पर बबूल की घनी झड़िया रोड पर होने से सामने आ रही बोलेरो गाड़ी नहीं दिखने से दोनों में भिड़त हो गई जिससे एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए और दो घायलो को जोधपुर रेफर किया।
मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के मतदान करवा कर पोलिंग पार्टी टवेरा में बाड़मेर आ रही थी तभी गोड़लिया फाटा चारे रासते चौराहे के आस पास बबूल की झड़िया रोड पर आने के कारण रोड पर सामने से आ रही बोलेरो नहीं दिखी और दोनों में भिड़त हो गई जिससे गाड़ी में बैठे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमे दो पुलिस कॉनिस्टेबल बताया जा रहा है। घायलो को बाड़मेर हॉस्पिटल लाया गया वह उनका उपचार चल रहा है। घायलो में दो जने गभीर घायल है जिसको जोधपुर रैफर किया गया।
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में चल रहे पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के मतदान करवाने के बाद पोलिंग पार्टी गडरा रोड से वापस जिला मुख्यालय आ रही थी उसी दौरान गोड़लिया फाटा चारे रासते चौराहे पर बबूल की घनी झड़िया रोड पर होने से सामने आ रही बोलेरो गाड़ी नहीं दिखने से दोनों में भिड़त हो गई जिससे एक दर्जन के करीब लोग घायल हो गए और दो घायलो को जोधपुर रेफर किया।
मिली जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण के मतदान करवा कर पोलिंग पार्टी टवेरा में बाड़मेर आ रही थी तभी गोड़लिया फाटा चारे रासते चौराहे के आस पास बबूल की झड़िया रोड पर आने के कारण रोड पर सामने से आ रही बोलेरो नहीं दिखी और दोनों में भिड़त हो गई जिससे गाड़ी में बैठे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमे दो पुलिस कॉनिस्टेबल बताया जा रहा है। घायलो को बाड़मेर हॉस्पिटल लाया गया वह उनका उपचार चल रहा है। घायलो में दो जने गभीर घायल है जिसको जोधपुर रैफर किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें