मंगलवार, 20 जनवरी 2015

गणतंत्र दिवस पर कौन मंत्री कहां करेगा ध्वजारोहण, नाम तय -



जयपुर। राजस्थान सरकार ने जिलों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के लिए मंत्रियों एवं अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
rajasthan govt decided names for flag hoisting on republic day


सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार उदयपुर में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, प्रतापगढ में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री नन्दलाल मीणा, चूरू में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, बारां में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी, जोधपुर में उद्योग मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, नागौर में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, पाली में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री सुरेन्द्र गोयल, टोंक में स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, हनुमानगढ़ में जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, राजसमन्द में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री किरण माहेश्वरी, दौसा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, अलवर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना झण्डा फ हरायेंगे। इसी प्रकार सीकर में सहकारिता राज्य मंत्री अजय सिंह, बाडमेर में राजस्व एवं उपनिवेशन राज्य मंत्री अमराराम, भरतपुर में कला, साहित्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, अजमेर में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, बीकानेर में खान एवं वन पर्यावरण राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां, चित्तौड़गढ़ में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल, गंगानगर में श्रम एवं नियोजन राज्य मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह, धौलपुर में ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, बूंदी में परिवहन राज्य मंत्री बाबूलाल वर्मा, बांसवाड़ा में सामान्य प्रशासन, सम्पदा एवं मोटर गैराज राज्य मंत्री जीतमल खांट, डूंगरपुर में विधि एवं विधिक कार्य एवं संसदीय मामलात राज्य मंत्री अर्जुन लाल, सिरोही में गोपालन एवं देवस्थान राज्य मंत्री ओटाराम तथा भीलवाड़ा में राजस्थान विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। ,




इसके अलावा कोटा में संभागीय आयुक्त कोटा तथा जैसलमेर, जालौर, झालावाड, झुंझुनूं, करौली तथा सवाईमाधोपुर में आयोजित होने वाले समारोह में सम्बन्घित जिलों के जिला कलक्टर ध्वजारोहण करेंगे।

...और पढ़े

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें