अलवर में एक संदिग्ध कश्मीरी गिरफ्तार
अलवर| मेवात में आतंकी धमकियों को देखते हुए अलवर पुलिस सतर्क हो गई है| पुलिस की सतर्कता के चलते सदर थाना पुलिस ने छठीमिल गांव के पास से संदिग्ध घूमते एक कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया है। संदिग्ध को सदर थाना में रखा गया है, जहाँ उससे आईबी, एटीएस और आर्मी की सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को पूछताछ की है|
दिल्ली से ख़ुफ़िया एजेंसियों की टीम ने संदिग्ध से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की है| इसके आलावा अलवर आर्मी की इंटेलिजेंस शाखा ने भी पूछताछ की है| इस संदिग्ध के अन्य साथियों और अलवर में जिन स्थानों पर यह ठहरा था वहां अलवर पुलिस और सीआईडी सीबी की टीम पूछताछ कर रही है।
छठी मिल के पास संदिग्ध घूमते युवक से पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ की तो उसने कश्मीर से आना बताया। संदेह होने पर पुलिसकर्मी उसे सदर थाने ले आए। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने खुद का नाम रजा मोहम्मद बताया है। वह कश्मीर के स्वर्ण कोट इलाके के डोडी का रहने वाला है। युवक ने अलवर में चंदा लेने के लिए अाना बताया है।
अलवर| मेवात में आतंकी धमकियों को देखते हुए अलवर पुलिस सतर्क हो गई है| पुलिस की सतर्कता के चलते सदर थाना पुलिस ने छठीमिल गांव के पास से संदिग्ध घूमते एक कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया है। संदिग्ध को सदर थाना में रखा गया है, जहाँ उससे आईबी, एटीएस और आर्मी की सुरक्षा एजेंसियों ने सोमवार को पूछताछ की है|
दिल्ली से ख़ुफ़िया एजेंसियों की टीम ने संदिग्ध से करीब 4 घंटे तक पूछताछ की है| इसके आलावा अलवर आर्मी की इंटेलिजेंस शाखा ने भी पूछताछ की है| इस संदिग्ध के अन्य साथियों और अलवर में जिन स्थानों पर यह ठहरा था वहां अलवर पुलिस और सीआईडी सीबी की टीम पूछताछ कर रही है।
छठी मिल के पास संदिग्ध घूमते युवक से पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ की तो उसने कश्मीर से आना बताया। संदेह होने पर पुलिसकर्मी उसे सदर थाने ले आए। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने खुद का नाम रजा मोहम्मद बताया है। वह कश्मीर के स्वर्ण कोट इलाके के डोडी का रहने वाला है। युवक ने अलवर में चंदा लेने के लिए अाना बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें