रविवार, 25 जनवरी 2015

जैसलमेर जग विख्यात मरू महोत्सव 2015 तीन दिवस होंगे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

तीन दिवस होंगे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

दूसरे दिवस कैमल टेंटू-षो होगा आकर्षण का केन्द

रेगिस्तान के जहाज पेष करेगें अजूबे करतब


जैसलमेर  जग विख्यात मरू महोत्सव 2015 का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में जैसलमेर में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक तीन दिवस तक किया जा रहा है। इस महोत्सव के तीनो दिन ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किये जायेगे। मरु महोत्सव का सबसे आकर्षण केन्द्र ’’ कैमल टैंटू -षो ’’ का आयोजन इस बार 2 फरवरी , सोमवार को डेडान्सर मैदान में होगा। विष्व के आठवें अजूबे के रुप में सुविख्यात कैमल माउन्टेंन बैण्ड की मधूर धूनों पर सीमा सुरक्षा बल के सजेधज्जे प्रहरी इस शो में ऊँटों पर रौचक करतब पेष करेगें। इस शो में सीमा प्रहरी का साथ देने वाला ऊँट अपनी सेवाभाव का अनूठा प्रदर्षन प्रस्तुत करेगा।

जिला कलक्टर एन.एल मीना के निर्देषों पर पर्यटन विभाग एवं जिला प्रषासन ने मरु महोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया जा रहा हैं। मरु महोत्सव को देखते हुए पर्यटन विभाग द्वारा प्रचार सामग्री लगाई जा रही है। इसके साथ ही अधिक से अधिक देषी-विदेषी पर्यटकों को इस महेत्सव की जानकारी हो इसके लिये सभी होटलों में मरु महोत्सव के कार्यक्रमों से संबंधित पोस्टर/पेम्पलेट्स भी उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
पहले दिवस ये होंगे कार्यक्रम
सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र विकास पण्ड्या ने तीन दिवसीय मरू महोत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी, रविवार को प्रातः 9 बजे सोनार दुर्ग से शोभा यात्रा के साथ मरू महोत्सव कार्यक्रम का आगाज होगा जो यह शोभा यात्रा शहीद पूनम सिंह स्टेडियम जैसलमेर में पहुंचेगी जहां रविवार को प्रातः 11 बजे मरू महोत्सव का विधिवत् उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया की पहले दिन मरू महोत्सव में सबसे रोचक एवं आकर्षक मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता, मिस मूमल के साथ ही मूमल महेन्द्रा, मुंछ प्रतियोगिता, साफा बांधो प्रतियोगिता देषी एवं विदेषियों के बीच आयोजित होगी। मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता के प्रायोजक रोयल डेजर्ट सफारी एवं ट्रायो, मिस मूमल के प्रायोजक के.के. रिसोर्ट एंड कैम्प, मूमल महेन्द्रा के प्रायोजक होटल रंगमहल, मुंछ प्रतियोगिता के प्रायोजक कलाकृति तथा साफा बांधो प्रतियोगिता के प्रायोजक होटल गोरबंध होंगे। रविवार को सायं 7ः30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में विख्यात कलाकरों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किया जायेगा।

दूसरे दिवस ये होंगे कार्यक्रम - इस बार डेडानसर मैदान में होगा कैमल टैटू शो

उन्होंने बताया कि मरू महोत्सव के दूसरे दिन 2 फरवरी, सोमवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक डेडानसर स्टेडियम जैसलमेर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बार सीमा सुरक्षा बल का सबसे आकर्षक कार्यक्रम कैमल टैटू शो डेडानसर मैदान में होगा पूर्व में ये कार्यक्रम पूनम स्टेडियम में अपरान्ह 4 बजे होता था। डेडानसर मैदान में ऊॅंट श्रृगार प्रतियोगिता, शान-ए-मरूधरा, रस्सा-कस्सी भारतीय एवं विदेषी महिलाओं के मध्य होगी, इसके प्रायोजक होटल गोल्डन हवेली है। यहां पणिहारी मटका रेस प्रतियोगिता भारतीय एवं विदेषी महिलाओं के मध्य होगी, इसके प्रायोजक होटल ब्रायज फोर्ट है। इसके साथ ही कैमल पोलो मैच का आयोजन होगा इसके प्रायोजक भारतीय कैमल पोलो संघ है। इसके बाद बीएसएफ का कैमल टैटू शो का आयोजन होगा। यहां एयरफोर्स द्वारा एयर वाॅरियर ड्रील व आकाषगंगा पैराड्राॅपिंग के रोमांचक कार्यक्रम होंगे। सोमवार को सायं 7.30 बजे शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
पण्ड्या ने बताया कि 3 फरवरी, मंगलवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जैसलमेर से 15 किलो मीटर दूर पालीवालों के परित्यक्त गांव कुलधरा एवं खाबा के ग्रामीण संस्कृति से रूबरू हो सकते हो सकते है। 3 फरवरी को दोपहर तीन बजे सम के लहरदार रेतीले धोरो पर पतंग शो का आयोजन किया जायेगा, अपरान्ह 4.30 बजे कैमल रैस का आयोजन होगा एवं सायं 6 बजे सम के धोरो पर विख्यात कलाकरों द्वारा सांस्कृतिक संगीत एवं नृत्य का प्रदर्षन किया जायेगा एवं समापन भव्य आतिषबाजी के साथ होगा। मरू महोत्सव में स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया, एसबीबीजे, आॅयल इण्डिया लिमिटेड, सुजलोन, विण्ड वल्र्ड, इनफिड, राजस्थान स्टेट माइन्स एण्ड मिनरल, नोर्थ एवं वेस्ट जाॅन कल्चर सेण्टर का भी पूरा सहयोग मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें