बुधवार, 21 जनवरी 2015

राजस्थान : 12 जिलों के 4710 ग्राम अभावग्रस्त घोषित

Government of rajasthan declared 4710 villages in 12 districts as dark zone
जयपुर। राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर 12 जिलों के 4710 ग्रामों को अकाल से प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया है।

आदेश के अनुसार अजमेर के 106, बांसवाडा के 1505, बीकानेर के 73, चित्तौड़गढ़ के 2, चूरू के 14, डूंगरपुर के 986, श्रीगंगानगर के 3, हनुमानगढ के 6, जालौर के 89, जोधपुर के 439 तथा प्रतापगढ के 377 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है।

इसी प्रकार एक अन्य आदेश में बाडमेर जिलेे के 1110 गांवों को अकाल से प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार इन सभी गांवों में 31 जुलाई 2015 तक भू राजस्व स्थगित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें