बाड़मेर सिवाना शिविर का समारोहपूर्वक समापन..
सिवाना| मूठली ग्राम स्थित श्री विनायक विद्या मंदिर में तीन दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक शिविर सोमवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ| समारोह में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी|
समारोह में मुख्य अतिथि अतिरीक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जैतमालसिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से छात्रों को समाजसेवा और स्वच्छता की जानकारी मिलती हैं| साथ ही उनमें जीवन कौशल का विकास होता हैं| मंच संचालन जितेन्द्र जाँगिड़ ने किया| समारोह में छात्र छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, गीत, कविता और भजन आदि की प्रस्तुति देकर समां बांधा| तीन दिवसीय समारोह में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान, निबंध, चित्र, मेहंदी, कबड्डी और पापड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को भी समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया| संस्था प्रधान थानाराम प्रजापत ने आभार ज्ञापित किया|
समारोह में शिक्षाविद् दिनेश शर्मा, किशनाराम, शिक्षक पुखराज, भावेश कुमार, उत्तमाराम और देवी चौधरी सहित पुरा विद्यालय परीवार मौजूद रहा|
सिवाना| मूठली ग्राम स्थित श्री विनायक विद्या मंदिर में तीन दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक शिविर सोमवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ| समारोह में छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी|
समारोह में मुख्य अतिथि अतिरीक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जैतमालसिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से छात्रों को समाजसेवा और स्वच्छता की जानकारी मिलती हैं| साथ ही उनमें जीवन कौशल का विकास होता हैं| मंच संचालन जितेन्द्र जाँगिड़ ने किया| समारोह में छात्र छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, गीत, कविता और भजन आदि की प्रस्तुति देकर समां बांधा| तीन दिवसीय समारोह में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान, निबंध, चित्र, मेहंदी, कबड्डी और पापड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को भी समारोह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया| संस्था प्रधान थानाराम प्रजापत ने आभार ज्ञापित किया|
समारोह में शिक्षाविद् दिनेश शर्मा, किशनाराम, शिक्षक पुखराज, भावेश कुमार, उत्तमाराम और देवी चौधरी सहित पुरा विद्यालय परीवार मौजूद रहा|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें