बाड़मेर और सीईओ आमने सामने स्थापना बैठक का कोरम पूरा होने के बावजूद की निरस्त
बाड़मेर बाड़मेर जिला परिषद में प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अहम टकराने से अब आमने सामने हो गए हैं ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिला प्रमुख द्वारा आहूत स्थापना कमिटी की बैठक को यह कह कर निरस्त कर दिया की बैठक में सदस्यों का कोरम पूरा नहीं था जबकि शाम तक मुख्य कार्यकारी का बैठक में आने का इंतज़ार करते प्रमुख ने जिला कलेक्टर को कोरम के बावजूद सीईओ द्वारा बैठक करने लेकर पात्र लिखा हैं।
जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने जिला स्थापना समिति की बैठक आहूत की थी जिसमे मुख्य अधिकारी को शामिल होना ,था बैठक में ग्राम सेवको के स्थानांतरण सहित कई मसलो पर निर्णय किये जाने थे मगर दिन भर स्थापना समिति के सदस्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी का इंतज़ार करते रहे मगर वो बैठक में तो नहीं पहुंचे अलबत्ता उनका पात्र जरूर पहुँच गया जिसमे उन्होंने समिति की बैठक में सदस्यों का कोरम पूरा न होने की वजह से बैठक को निरस्त कर आगामी तारीखों में करने का निर्णय था जबकि जिला प्रमुख मुख्य कार्य करी अधिकारी के बैठक में न पहुँचाने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर को पात्र लिख बताया की समिति के समस्त सदस्यों सहित खुद कार्यकारी अधिकारी का इंतज़ार शाम तक करती रही सदस्य का कोरम पूरा था मगर जान बुझ कर अधिकारी बैठक में नहीं आये ौिर बैठक को निरस्त कर दिया ,जिला परिषद में कई सालो बाद यह पहला अवसर हे जब जिला प्रमुख और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आमने सामने हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें