लखीमपुर। असम के लखीमपुर में सोनिया गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सोनिया ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि विपक्षी पार्टियों ने जमुना-गंगा तहजीब को कमजोर किया है और आजकल देश में घूम-घूमकर अपनी ही तारीफों के पुल बांध रहे हैं। सोनिया ने असम में गोगोई सरकार की तारीफ करते हुए यूपीए सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। सोनिया ने कहा कि उन्होंने अपने पुराने घोषणापत्र में जो वादे किए वो पूरे भी किए।
सोनिया ने कहा 2009 के घोषणापत्र में जो भी वादे किए थे, सारे पूरे किए। हम 2014 के घोषणापत्र के मामले में भी यही करेंगे और उसके लिए हमें आपका समर्थन चाहिए। सोनिया ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते। हम जो वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं। कांग्रेस 'हर हाथ शक्ति, हर हाथ तरक्की' में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि आजादी से पहले असम और अन्य स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ता देश के लिए बलिदान देते रहे और आजादी के बाद कांग्रेस ही राष्ट्र निर्माण में लगी रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें