रविवार, 16 मार्च 2014

पाकिस्तान में धर्मग्रंथ जलाए जाने से नाराज भीड़ ने मंदिर में आग लगाई

लरकाना। पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत के लरकाना जिले में एक अल्पसंख्यक युवका द्वारा कथित रूप से धर्मग्रंथ के कुछ पन्ने जलाए जाने के बाद स्थिति खराब हो गई है। धर्मग्रंथ जलाए जाने से उग्र भीड़ ने एक मंदिर और एक धर्मशाला में आग लगा दी।
पाकिस्तान में धर्मग्रंथ जलाए जाने से नाराज भीड़ ने मंदिर में आग लगाई
जियो न्यूज के हवाले से आई खबर के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने शनिवार की शाम आग लगाने के बाद हिन्दु युवक के घर को घेर लिया था, जिसे बाद में पुलिस ने आंसू गैस के गोले और गोली चलाने की चेतावनी देकर खाली कराया। पुलिस ने शहर के जिन्ना बाग और कुछ दूसरे इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।

वहां के स्थानीय हिन्दू पंचायत की प्रमुख कल्पना देवी ने जियो न्यूज को बताया कि हिन्दू समुदाय का वह व्यक्ति ड्रग्स लेने का आदी है। लरकाना, भुट्टो परिवार का गृह शहर है और वहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का कब्जा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें