रविवार, 16 मार्च 2014

आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले पर शख्स पर तेजाब से हमला



आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामले में एक गवाह पर दो अज्ञात लोगों ने रविवार को तेजाब से हमला किया. आसाराम और उनके पुत्र के खिलाफ चल रहे बलात्कार के मामले के गवाहों पर यह तीसरा तेजाब हमला था.
आसाराम
पुलिस उपायुक्त शोभा भुटदा ने बताया, ‘वेसु इलाके में दो लोगों ने आसाराम के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामले के गवाह पर तेजाब से हमला किया.’ अधिकारी ने बताया, ‘पीड़ित की पहचान दिनेश सिंधी (39) के रूप में हुई है. इसने मामले में आसाराम के खिलाफ गवाही दी है.’ उन्होंने कहा, ‘वेसु रॉयल रेसीडेंसी के पास अपने घर जा रहे दिनेश पर यह हमला हुआ. बाइक सवार दो लोगों ने उन्हें ओवरटेक किया और उनपर तेजाब फेंका.’ दिनेश को निजी अस्पताल में ले जाया गया है.

आसाराम और उनके पुत्र नारायण साई के खिलाफ चल रहे बलात्कार मामलों के गवाहों पर यह तीसरा तेजाब हमला किया गया है.

गवाहों को पुलिस सुरक्षा देने के संबंध में पूछने पर शोभा ने कहा, ‘ज्यादातर गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी गई है लेकिन इन तीनों ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया था.’

पुलिस जब दिनेश से पूछताछ करने अस्पताल पहुंची और दिनेश ने अपने बारे में जानकारी दी तो पुलिस भी हैरान रह गई थी क्योंकि दिनेश आसाराम का पूर्व साधक था.

28 फरवरी को नारायण साईं बलात्कार मामले की फरियादी के पति पर चाकू से जानलेवा हमला, फिर 12 मार्च को आसाराम बलात्कार मामले की गवाह के पति पर हमला और अब दिनेश पर एसिड अटैक की घटना ने शहर में दहशत का माहौल बना दिया है.


सूरत की एक महिला ने आसाराम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने महिला को 1997 से 2006 के बीच अवैध तरीके से बंधक बनाकर रखा और बार-बार बलात्कार किया. इस दौरान महिला अहमदाबाद के बाहर स्थित आसाराम के आश्रम में रहती थी. महिला की छोटी बहन ने आसाराम के पुत्र नारायण साई के खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज करायी है.

सितंबर 2013 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से आसाराम (72) जोधपुर की जेल में बंद है.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें