रविवार, 23 फ़रवरी 2014

बाड़मेर प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के आये पांच विदेशी कृषि विशेषज्ञ गिरफ्तार

बाड़मेर प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के आये पांच विदेशी कृषि विशेषज्ञ गिरफ्तार


बाड़मेर जिले के सीमावर्ती इलाको मे प्रतिबंधित के बावजुद चौहटन क्षेत्र के रबासर गांव मे पांच विदेशी नागरिको और पांच भारतीय नागरिको सहित कुल 11 जनो को घुमते हुए सुरक्षा एंजेसियो ने धर दबोचा जिन्हे चौहटन थाना पुलिस को सुपुर्द किया जिन्हे आज संयुक्त पुछताछ के लिए बाड़मेर मुख्यालय लाया गया जहां पर सुरक्षा एंजेसियो पांचो विदेशी नागरिको से गहन पुछताछ कर रही है की आखिर किस मकसद के तहत बिना अनुमति के प्रतिबंधित क्षेत्र मे पहुंचे । गौरतलब है की विदेशी नागरिक अपने आप को कृषक सलाहकार बता रहे है और वो गुजरात और बेंगलोर के दो जीरा व्यापारियो के साथ जीरे की फसल खरीदने के लिए बाड़मेर जिले मे पहुंचे थे और घुमते हुए प्रतिबंधित इलाके चौहटन के रबासर गांव मे बोर्डर पर पहुंच गये जहां सुरक्षा एंजेसियो ने धर दबोचा। विदेशी नागरिक घुमते हुए पकड़े जिसके नाम जरेजरी स्वामी बिल्बी साइमन आइसलेंट,मेरी पिक साइमन आइसलेंट,सालको एलकोनिक अमेरिकन क्रेसिया युरोप,एक्टयूवारसन अमेरिका,पिकर वान्सन सहित पांच लोग कलेक्टर की बिना अनुमति के सीमावर्ती क्षेत्र मे पहुंच गये थे जिन्हे सुरक्षा एंजेसियो ने धर दबोचा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें