रविवार, 9 फ़रवरी 2014

चलती ट्रेन से चुराया गया माल बरामद

रानी। अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाली आश्रम एक्सप्रेस से बीती रात्रि रानी व हरिपुर के बीच चलती ट्रेन में पार्सल बोगी का ताला तोड़कर करीब दस लाख रूपए का सामान चोरी करने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए रेलवे व रायपुर थाना पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया है। माल पार्सल मे लगे जीपीएस के जरिए पकड़ मे आया है। हालांकि चोर फरार हो जाने मे कामयाब रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। रायपुर थाना प्रभारी अनिल विश्नोई के अनुसार शुक्रवार शाम को अहमदाबाद से दिल्ली जा रही आश्रम एक्सप्रेस मे रानी स्टेशन से कुछ चोर चढ़ गए थे। उन्होंने पार्सल बोगी का ताला तोड़ अंदर रखे पार्सल बाहर फेंक दिए थे।
उनमें से 28 पार्सल चोर उठा ले गए। वहीं कई बड़े पार्सल ट्रेक से रेलवे पुलिस ने बरामद कर लिए। उन पार्सल मे कोरियर कम्पनी ने जीपीएस लगा रखा था। जांच मे लोकेशन रायपुर से तीन किलोमीटर दूर झूठा गंाव मे आई। दोपहर में मारवाड़ जंक्शन रेलवे पुलिस के थानाप्रभारी हंसराज मीणा जाप्ता के साथ रायपुर थाने पहुंचे। यहां से थानाप्रभारी अनिल विश्नोई रेलवे पुलिस के साथ झूठा गांव मे पहुंचे। लोकेशन झूठा निवासी इकबाल के घर की आने पर उसकी घर पर दबिश दी गई। दूर से पुलिस को आते देख इकबाल अपने साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस ने घर की तलाशी लेकर 23 पार्सल बरामद कर लिए।

दो माह पहले भी हुई थी वारदात

रेलवे पुलिस का कहना है कि दो माह पहले भी चोरों ने इसी ट्रेन से पार्सल चुराए थे। पुलिस को इस वारदात के पीछे राजस्थान व गुजरात के संयुक्त गिरोह का हाथ लग रहा है। पुलिस इसकी तह तक जाने मे जुटी है।

दस लाख का माल

रेलवे पुलिस ने बताया कि चोरों द्वारा चुराए गए पार्सल मे ब्रांडेड कम्पनी के कपड़े, सोने-चांदी के पॉलिस किए आभूषण सहित कई महंगी सामग्री थी। जिनकी लागत करीब दस लाख रूपए आंकी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें