बाड़मेर बजट बैठक में नहीं आई सभापति ,भाजपा परिषदो के हंगामे कि आशंका के चलते
बाड़मेर बाड़मेर के सालन बजट पारित करने के लिए सोमवार को राखी गयी अहम् बैठक सभापति के बैठक में नहीं आने से स्थगित कर दी गयी। सभापति को भाजपा पार्षदो के हंगामा करने कि आशंका थी। उल्लेखनीय हें वर्त्तमान में कांग्रेस का बोर्ड हें।
सोमवार को बाड़मेर नगर परिषद् के वार्षिक बजट निर्धारण के लिए अहम् बैठक आहूत कि गयी थी। निर्धारि बाराज बजे तक कांग्रेस और भाजपा के पारिषद और आयुक्त बैठक में पहुँच गए मगर दो घंटे तक सभापति का इन्तजार करने के बावजूद उनके ना आने से पार्षद बिफर गए। बैठक छोड़ चलते बने। इधर सभापति को बैठक पूर्व सूचना मिली थी कि बैठक में भाजपा पार्षद हंगामा खड़ा करने जा रहे हें ,चूँकि पूर्व कि बोर्ड कि बैठको में स्थानीय विधायक उपस्थित रहते थे जो सभापति का बचाव करते मगर राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार हो रही बैठक में क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक ने आना मुनासिब नहीं समझा वाही सभापति ने भी बैठक से किनारा कर लिया।
बाड़मेर बाड़मेर के सालन बजट पारित करने के लिए सोमवार को राखी गयी अहम् बैठक सभापति के बैठक में नहीं आने से स्थगित कर दी गयी। सभापति को भाजपा पार्षदो के हंगामा करने कि आशंका थी। उल्लेखनीय हें वर्त्तमान में कांग्रेस का बोर्ड हें।
सोमवार को बाड़मेर नगर परिषद् के वार्षिक बजट निर्धारण के लिए अहम् बैठक आहूत कि गयी थी। निर्धारि बाराज बजे तक कांग्रेस और भाजपा के पारिषद और आयुक्त बैठक में पहुँच गए मगर दो घंटे तक सभापति का इन्तजार करने के बावजूद उनके ना आने से पार्षद बिफर गए। बैठक छोड़ चलते बने। इधर सभापति को बैठक पूर्व सूचना मिली थी कि बैठक में भाजपा पार्षद हंगामा खड़ा करने जा रहे हें ,चूँकि पूर्व कि बोर्ड कि बैठको में स्थानीय विधायक उपस्थित रहते थे जो सभापति का बचाव करते मगर राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार हो रही बैठक में क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक ने आना मुनासिब नहीं समझा वाही सभापति ने भी बैठक से किनारा कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें