रविवार, 2 फ़रवरी 2014

गुजरात में होगा सबसे बड़ा 'सिद्धिविनायक' मंदिर,

अहमदाबाद। यूं तो गुजरात में सोमनाथ, अंबाजी, पावागढ़, अक्षरधाम जैसे दर्जनों विशाल मंदिर हैं। लेकिन अब यहां एक और विशाल मंदिर आकार लेने जा रहा है। इस गणेश मंदिर की विशेषता यह है कि इसका नाम ‘सिद्धिविनायक’ होगा। मंदिर का निर्माण अहमदाबाद के पास स्थित महेमदाबाद में वात्रक नदी किनारे हो रहा है। मंदिर का शिलान्यास 7 मार्च 2011 को हुआ था।Exclusive: गुजरात में होगा सबसे बड़ा 'सिद्धिविनायक' मंदिर, देखें तस्वीरें...
मंदिर के संचालक नरेंद्र भाई पुरोहित ने बातचीत में बताया कि सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 6 लाख स्क्वायर फीट में हो रहा है। मंदिर जमीन से 20 फीट ऊंचाई पर है। जिसमें भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना जमीन से 56 फीट की ऊंचाई पर की गई है। 3-5 फरवरी के बीच मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर से लाई गई ज्योत की स्थापना इस मंदिर में की जाएगी़ जिसके बाद इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

मंदिर एक नजर में:
निर्माण स्थल : 6 लाख स्क्वायर फीट
लंबाई : 120 फीट
ऊंचाई : 71 फीट
चौड़ाई : 80 फीट

ये व्यवस्थाएं भी:
- सीढ़ियों के साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था।
- विशाल पार्किग एरिया, जिसमें 50 बसें, 500 कारें और 2 हजार से ज्यादा टू-व्हीलर पार्क हो सकेंगे।
- विशाल पार्क और खूबसूरत झरने।
- मंदिर के बीच फूलों के बगीचे स्वास्तिक आकार में।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें