जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार रात नौ जिला कलक्टरों समेत 23 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया। एक-दो दिन में आरएएस अधिकारियों की बड़ी सूची आने की संभावना है।जयपुर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी पद पर जितेंद्र कुमार सोनी की तैनाती की गई है। बदले गए कलक्टरों में जोधपुर संभागीय मुख्यालय केकलक्टर भी शामिल हैं। उदयपुर में संभागीय आयुक्त के रिक्त पद पर अजमेर कलक्टर वैभव गलारिया को उदयपुर में नियुक्त किया गया है।
अजमेर में गलारिया के स्थान पर भवानी सिंह देथा नए कलक्टर होंगे। श्रीगंगानगर में आर.एस.जाखड़, जोधपुर में डॉ.प्रीतम बी.यशवंत, पाली में रोहित गुप्ता, सिरोही में वी.सरवन कुमार, अलवर में महावीर प्रसाद स्वामी, चूरू में हनुमान सहाय मीणा, चित्तौड़गढ़ में वेद प्रकाश और राजसमंद में कैलाश चंद वर्मा को कलक्टर लगाया है।
इनके अलावा नरेशपाल गंगवार को स्कूल शिक्षा सचिव, गौरव गोयल को प्रबंध निदेशक राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड डवलपमेंट कॉरपोरेरशन और मधुसूदन शर्मा को प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम के पद पर लगाया गया है। कलक्टरों के तबादले मतदाता सूची के रीविजन के काम के कारण अटके थे। 10 फरवरी को यह काम पूरा होने के बाद से ही इस सूची का इंतजार हो रहा था।
23 आईएएस के तबादले
अधिकारी-- वर्तमान पद -- नवीन पद
नरेश पाल गंगवार --आयुक्त प्रा. शिक्षा परिषद-- स्कूल शिक्षा सचिव
वैभव गालरिया-- अजमेर कलक्टर--उदयपुर संभागीय आयुक्त
भवानी सिंह देथा-- देवस्थान आयुक्त --अजमेर कलक्टर
आर.एस. जाखड़ --अलवर कलक्टर-- श्रीगंगानगर कलक्टर
डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त-- राजसमन्द कलक्टर-- जोधपुर कलक्टर
रवि जैन-- चित्तौड़गढ़ कलक्टर-- प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक
अम्बरीश कुमार-- पाली कलक्टर --राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट परियोजना निदेशक
गौरव गोयल लाइवलीहुड़ -- जोधपुर कलक्टर-- राजस्थान स्किल एण्ड डवलमेंट कॉर्पोरेशन प्रबन्ध निदेशक
रोहित गुप्ता-- चूरू कलक्टर-- पाली कलक्टर
वी. सरवन कुमार --प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक-- सिरोही कलक्टर
प्रकाश राजपुरोहित-- श्रीगंगानगर एसडीएम-- संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
जितेन्द्र कुमार सोनी-- माउण्टआबू एसडीएम-- जयपुर जिला परिषद सीईओ
विश्व मोहन शर्मा --पाली एसडीएम-- झालावाड़ जिला परिषद सीईओ
अनुपमा जोरवाल --बीकानेर एसडीएम-- जयपुर शहर (दक्षिण) एसडीएम
एच. गुईटे-- जयपुर (दक्षिण) एसडीएम-- माउण्ट आबू एसडीएम
धर्मेन्द्र भटनागर-- श्रीगंगानगर कलक्टर-- उद्यानिकी निदेशक
हनुमान सिंह भाटी-- अति.संभागीय आयुक्त अजमेर-- प्रा. शिक्षा परिषद आयुक्त
महावीर प्रसाद स्वामी-- उपनिवेशन आयुक्त-- अलवर कलक्टर
हनुमान सहाय मीणा-- सीकर जिला परिषद सीईओ-- चूरू कलक्टर
रघुवीर सिंह मीणा-- सिरोही कलक्टर --नि:शक्तजन निदेशक
वेद प्रकाश-- आईसीडीएस निदेशक-- चित्तौड़गढ़ कलक्टर
मधुसूदन शमा-- इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान अति. निदेशक-- राजस्थान वित्त निगम प्रबन्ध निदेशक
कैलाश चन्द वर्मा-- नि:शक्तजन निदेशक-- राजसमन्द कलक्टर
अजमेर में गलारिया के स्थान पर भवानी सिंह देथा नए कलक्टर होंगे। श्रीगंगानगर में आर.एस.जाखड़, जोधपुर में डॉ.प्रीतम बी.यशवंत, पाली में रोहित गुप्ता, सिरोही में वी.सरवन कुमार, अलवर में महावीर प्रसाद स्वामी, चूरू में हनुमान सहाय मीणा, चित्तौड़गढ़ में वेद प्रकाश और राजसमंद में कैलाश चंद वर्मा को कलक्टर लगाया है।
इनके अलावा नरेशपाल गंगवार को स्कूल शिक्षा सचिव, गौरव गोयल को प्रबंध निदेशक राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड डवलपमेंट कॉरपोरेरशन और मधुसूदन शर्मा को प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम के पद पर लगाया गया है। कलक्टरों के तबादले मतदाता सूची के रीविजन के काम के कारण अटके थे। 10 फरवरी को यह काम पूरा होने के बाद से ही इस सूची का इंतजार हो रहा था।
23 आईएएस के तबादले
अधिकारी-- वर्तमान पद -- नवीन पद
नरेश पाल गंगवार --आयुक्त प्रा. शिक्षा परिषद-- स्कूल शिक्षा सचिव
वैभव गालरिया-- अजमेर कलक्टर--उदयपुर संभागीय आयुक्त
भवानी सिंह देथा-- देवस्थान आयुक्त --अजमेर कलक्टर
आर.एस. जाखड़ --अलवर कलक्टर-- श्रीगंगानगर कलक्टर
डॉ. प्रीतम बी. यशवन्त-- राजसमन्द कलक्टर-- जोधपुर कलक्टर
रवि जैन-- चित्तौड़गढ़ कलक्टर-- प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक
अम्बरीश कुमार-- पाली कलक्टर --राजस्थान अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट परियोजना निदेशक
गौरव गोयल लाइवलीहुड़ -- जोधपुर कलक्टर-- राजस्थान स्किल एण्ड डवलमेंट कॉर्पोरेशन प्रबन्ध निदेशक
रोहित गुप्ता-- चूरू कलक्टर-- पाली कलक्टर
वी. सरवन कुमार --प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक-- सिरोही कलक्टर
प्रकाश राजपुरोहित-- श्रीगंगानगर एसडीएम-- संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
जितेन्द्र कुमार सोनी-- माउण्टआबू एसडीएम-- जयपुर जिला परिषद सीईओ
विश्व मोहन शर्मा --पाली एसडीएम-- झालावाड़ जिला परिषद सीईओ
अनुपमा जोरवाल --बीकानेर एसडीएम-- जयपुर शहर (दक्षिण) एसडीएम
एच. गुईटे-- जयपुर (दक्षिण) एसडीएम-- माउण्ट आबू एसडीएम
धर्मेन्द्र भटनागर-- श्रीगंगानगर कलक्टर-- उद्यानिकी निदेशक
हनुमान सिंह भाटी-- अति.संभागीय आयुक्त अजमेर-- प्रा. शिक्षा परिषद आयुक्त
महावीर प्रसाद स्वामी-- उपनिवेशन आयुक्त-- अलवर कलक्टर
हनुमान सहाय मीणा-- सीकर जिला परिषद सीईओ-- चूरू कलक्टर
रघुवीर सिंह मीणा-- सिरोही कलक्टर --नि:शक्तजन निदेशक
वेद प्रकाश-- आईसीडीएस निदेशक-- चित्तौड़गढ़ कलक्टर
मधुसूदन शमा-- इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान अति. निदेशक-- राजस्थान वित्त निगम प्रबन्ध निदेशक
कैलाश चन्द वर्मा-- नि:शक्तजन निदेशक-- राजसमन्द कलक्टर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें