रविवार, 9 फ़रवरी 2014

12 हजार कांस्टेबल की भर्ती जल्द!

जयपुर। नफरी की कमी से जूझ रहे पुलिस विभाग में कांस्टेबल के 12 हजार पदों की भर्ती आम चुनाव तक टल गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, भर्ती परीक्षा 9 फरवरी को ही कराने की तैयारी थी, जिसके लिए विभागीय स्तर पर जिलों से रिपोर्ट भी मांगी गई थी। इस बीच विधानसभा चुनाव के कारण रंगरूटों की ट्रेनिंग में देरी हुई, जिसके लोकसभा चुनाव के बाद ही पूरी होने की सम्भावना है।
कांस्टेबल के 12 हजार पदों के लिए करीब 11 लाख आवेदन आए हैं, लेकिन भर्ती में देरी के कारण विभाग में नफरी की कमी बरकरार रहेगी। इससे पहले विभाग में कांस्टेबल के 10 दस हजार पदों की भर्ती हुई थी। इसमें चयनित कांस्टेबलों की ड्यूटी विधानसभा चुनाव में लगी।

इस कारण डेढ़ महीने तक ट्रेनिंग नहीं हो सकी। इनकी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही नई भर्ती में चयनित का नम्बर आएगा। इसके अलावा नई भर्ती में चयनित कांस्टेबलों को बिना ट्रेनिंग के भत्ता भी देना पड़ता।

सूत्रों के मुताबिक, फरवरी और मार्च में ही प्रदेशभर से करीब 700 पुलिसकर्मी व अधिकरी रिटायर्ड हो जाएंगे। ऎसे में यह भी सम्भावना है कि इस नई भर्ती में पदों की संख्या बढ़ सकती है।

द्वितीय श्रेणी शिक्षक की भर्ती परीक्षा 21 फरवरी से ही होगी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियां आगे नहीं की जाएंगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं पूर्व निर्घारित 21 फरवरी से ही होंगी।

कई अभ्यर्थियों ने 21 से 25 फरवरी तक होने वाली परीक्षाओं के दौरान अन्य परीक्षाओं के आयोजन का हवाला देकर ये तिथियां आगे करने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने स्पष्ट किया है कि परिवर्तन नहीं होगा।

12 हजार कांस्टेबल की भर्ती की परीक्षा तिथि अभी तय नहीं हुई है। तिथि तय होने पर बता दिया जाएगा।
हेमंत पुरोहित, एडीजी हेड क्वार्टर, राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें