नई दिल्ली. चुनावी साल में सरकार अपने पक्ष में माहौल बनाने की मुहिम में जुट गई है. जल्द ही कैबिनेट मनरेगा को लेकर एक अहम फैसला हो सकता है.
मनरेगा में 100 की जगह 150 दिन रोजगार की गारंटी देने की तैयारी में सरकार जुटी हुई है. इस पर कैबिनेट में जल्द ही फैसला हो सकता है. उधर खबर आ रही है कि शुक्रवार को कैबिनेट में महंगाई भत्ता 100 फीसदी करने पर मुहर लग सकती है. फिलहाल 90 फीसदी डीए मिलता है.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार सुरक्षा कानून यानि मनरेगा में अब 100 की जगह डेढ़ सौ दिन रोजगार की गारंटी देने की तैयारी में यूपीए सरकार है. इस पर गुरुवार को कैबिनेट में फैसला हो सकता है. यूपीए सरकार के पहले कार्यकाल यानि 2004 से 2009 के बीच पहली बार मनरेगा कानून बना था. ऐसा माना जाता है कि 2009 में इसी के दम पर यूपीए सरकार दूसरी बार सरकार में लौटी थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें