बुधवार, 8 जनवरी 2014

किसने कराया आप के कार्यालय पर हमला?

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है ।
आम आदमी पार्टी के कौशाम्बी स्थित कार्यालय पर हमला और तोड़फोड़ की घटना पर केजरीवाल ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है।

अगर ऎसी घटना को अंजाम देने वाले लोग इसे हल मानते हैं तो वह समय और स्थान बता दें। मैं वहां आ जाऊंगा और वे अपनी इच्छा पूरी कर लें । केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर में सेना की तैनाती का फैसला केन्द्र सरकार का है ।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि लोगों की निजी राय का सम्मान किया जाना चाहिए । इस संबंध में जनमत संग्रह कोई विकल्प नहीं है।

आप नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए गए बयान से उत्तेजित हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कौशाम्बी स्थित कार्यालय पर हमला किया और तोड़फोड़ की ।

भूषण ने इस घटना पर कहा है कि यह इस बात को दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी आप की बढ़ती लोकप्रियता से बहुत हताश हो गई है ।

उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान के बारे में स्पष्ट कर चुका हूं किंतु यह घटना भाजपा, संघ परिवार और उनके सहयोगी संगठनों में गहरी हताशा को दर्शाती है।

उन्होंने दावा किया कि हमलावरों में एक वह व्यक्ति भी था जो 12 दिसम्बर 2011 को उच्चतम न्यायालय में उनके चैम्बर में उनके साथ की गई धक्का मुक्की में भी शामिल था।

उन्होंने कहा कि हमलावरों में तेजिंदर सिंह बग्गा भी था जिसने चैम्बर पर मेरे ऊपर हमला किया था । यह भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है । उसकी वेबसाइट को भाजपा और संघ परिवार का सहयोग मिला है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें