सोमवार, 6 जनवरी 2014

ब्याज माफियाओं की दबंगई, सात लाख रुपए के बदले वसूले सवा करोड़




जयपुर। वैशालीनगर थाना इलाके में एक युवक को ब्याज माफियाओं से कर्जा लेना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने युवक को डरा-धमकाकर उसकी जमीन तक बेंच दी और लाखों रुपए हड़प लिए। इस संबंध में पीडि़त बोहरो का बास, झोटवाड़ा निवासी श्याम सुंदर बोहरा ने वैशालीनगर थान में इस्तगासे के जरिये थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर रामसिंह मानपुरा, पुष्पेंन्द्र सिंह व संदीप सैनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

पुलिस ने बताया कि पीडि़त श्याम सुंदर ने रिजनस फाइनेंस फर्म के संचालक रामसिंह, पुष्पेन्द्र और संदीप से अप्रैल 2012 में ऑफिस निर्माण के लिए सात लाख रुपए 3 फीसदी ब्याज का भुगतान करने की एवज में लिए थे। इसके बदले तीनों ने पीडि़त श्याम के जमीन के कागजात रखे थे।

पीडि़त युवक ने एक माह बाद तय समय में आरोपियों को जब वापस पैसे नहीं दिए तो उन्होंने पीडि़त युवक को परेशान करना शुरू कर दिया और उसकी जमीन बेचने की धमकी देकर लाखों रुपए हड़पने लगे।

पीडि़त को उसके ऑफिस से आरोपी संदीप व रामसिंह एक दिन कार में बैठाकर ले गए और खाली दस्तावेजों पर साइन कराकर उसकी जमीन को बेंच दी और अब तक सात लाख रुपए के बदले सवा करोड़ रुपए वसूल लिए। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें