तहसील क्षेत्र धोरीमना में सरकारी कार्योलयों का किया औचक निरीक्षण
अनुपस्थित कर्मचारीयों के विरूद्ध होगी कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही
धोरीमन्ना।
सरकारी दफतरों में कर्मचारीयों की अनुपस्थिति पर नियं़़त्रण के निमित उपखण्ड क्षे़़त्र धोरीमना के सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस औचक निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम
लिमिटेड धोरीमन्ना के सहायक अभियंता कार्यालय में 4, राजकीय उच्च
माध्यमिक विद्यालय धोरीमना में 4, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय
धोरीमना में 3, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धोरीमना में 5, पंचायत
समिति धोरीमना के महानरेगा कार्यक्रम में 1 कार्मिक अनुपस्थित पाया गया।
तथा औचक निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी
विभाग धोरीमना के सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए।
अनुपस्थित पाए गए सभी कार्मिकों के विरूध कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही के
लिए जिला कलक्टर को लिखा गया हैं। इस औचक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार
धोरीमना चूनसिहं राजपुरोहित , तहसील रीडर जोगाराम ने निरीक्षण की
कार्यवाही की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें