श्रीगंगानगर। जिले में सोमवार को तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। जैतसर से सूरतगढ़ की ओर जा रही कार गांव जानकीदासवाला के पास पेड़ से टकराने से युवक की मौत हो गई। इसी प्रकार केसरीसिंहपुर धनूर मार्ग पर गांव तीन बी के निकट मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य घटनाक्रम में रावला-घड़साना मार्ग पर रोडवेज बस से टकराने से साइकिल सवार किशोर व बालक की मौत हो गई। गजसिंहपुर में रायसिंहनगर मार्ग पर जीपों की टक्कर में दो जने घायल हो गए।
जैतसर/ जानकीदासवाला. कस्बे से सूरतगढ़ की ओर जा रही कार सोमवार को जानकीदासवाला के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
थानाधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे जैतसर निवासी रूपेन्द्र गर्ग (20) पुत्र नागरमल गर्ग और मोनू बंसल (24) पुत्र सूरजभान बंसल कार से सूरतगढ़ की ओर जा रहे थे। गांव जानकीदासवाला के पास कार अनियçन्त्रत होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में रूपेन्द्र गर्ग की मौत हो गई और मोनू बंसल घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहंुचाया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे का बाजार शोक स्वरूप बंद हो गया। रूपेन्द्र के पिता नागरमल गर्ग कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी हैं।
बाइक सवार की मौत
केसरीसिंहपुर. केसरीसिंहपुर-धनूर मार्ग स्थित गांव तीन वी के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई । दुर्घटना में घायल उसके साथी को श्रीगंगानगर रैफर किया गया है। हादसा दोपहर सवा तीन बजे उस समय हुआ जब गांव धनूर के महेन्द्र सिंह व कर्मसिंह मंडी से बाइक पर धनूर जा रहे थे। गांव तीन वी के पास पुली पार करने के बाद तेज गति से चल रही बाइक सामने से आ रही ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे महेन्द्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके साथ बैठे कर्मसिंह के सिर व जबड़े में गहरी चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मसिंह को पुलिस जीप में चिकित्सालय पहुंचाया।
रोडवेज की टक्कर से दो मरे
रावलामंडी. रावला घड़साना मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब डेढ बजे रोड़वेज बस की टक्कर दो विद्यार्थियों की मौत हो गई। चक पांच पीएसडी निवासी अमृतपाल सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ बजे उसक ा भाई पांच पीएसडी निवासी युपा सिंह उर्फ अजयसिंह (15) पुत्र मलकीत सिंह व भांजा 29 एएस निवासी मनजीत सिंह (11) पुत्र बग्गा सिंह उर्फ नटवर सिंह रावला से साईकिल पर सवार होकर अपने घर गांव पांच पीएसडी ढाणी जा रहे थे। पांच पीएसडी सी के बस स्टेण्ड के पास हनुमानगढ़ से रावला आ रही हनुमानगढ़ आगार की रोडवेज बस से टक्कर लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अमृतपाल ने रोड़वेज बस चालक हेतराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। दोनों पांच पीएसडी सी के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे।
मनजीत सिंह गांव पांच पीएसडी स्थित अपने नाना के घर रहता था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही माहौल गमगीन हो गया। दोनों मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौँप दिए।
जैतसर/ जानकीदासवाला. कस्बे से सूरतगढ़ की ओर जा रही कार सोमवार को जानकीदासवाला के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
थानाधिकारी जयप्रकाश बेनीवाल ने बताया कि सोमवार दोपहर दो बजे जैतसर निवासी रूपेन्द्र गर्ग (20) पुत्र नागरमल गर्ग और मोनू बंसल (24) पुत्र सूरजभान बंसल कार से सूरतगढ़ की ओर जा रहे थे। गांव जानकीदासवाला के पास कार अनियçन्त्रत होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में रूपेन्द्र गर्ग की मौत हो गई और मोनू बंसल घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को सूरतगढ़ के राजकीय चिकित्सालय पहंुचाया गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कस्बे का बाजार शोक स्वरूप बंद हो गया। रूपेन्द्र के पिता नागरमल गर्ग कस्बे के वरिष्ठ व्यापारी हैं।
बाइक सवार की मौत
केसरीसिंहपुर. केसरीसिंहपुर-धनूर मार्ग स्थित गांव तीन वी के निकट सोमवार को सड़क दुर्घटना में ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई । दुर्घटना में घायल उसके साथी को श्रीगंगानगर रैफर किया गया है। हादसा दोपहर सवा तीन बजे उस समय हुआ जब गांव धनूर के महेन्द्र सिंह व कर्मसिंह मंडी से बाइक पर धनूर जा रहे थे। गांव तीन वी के पास पुली पार करने के बाद तेज गति से चल रही बाइक सामने से आ रही ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे महेन्द्र सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसके साथ बैठे कर्मसिंह के सिर व जबड़े में गहरी चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कर्मसिंह को पुलिस जीप में चिकित्सालय पहुंचाया।
रोडवेज की टक्कर से दो मरे
रावलामंडी. रावला घड़साना मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब डेढ बजे रोड़वेज बस की टक्कर दो विद्यार्थियों की मौत हो गई। चक पांच पीएसडी निवासी अमृतपाल सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ बजे उसक ा भाई पांच पीएसडी निवासी युपा सिंह उर्फ अजयसिंह (15) पुत्र मलकीत सिंह व भांजा 29 एएस निवासी मनजीत सिंह (11) पुत्र बग्गा सिंह उर्फ नटवर सिंह रावला से साईकिल पर सवार होकर अपने घर गांव पांच पीएसडी ढाणी जा रहे थे। पांच पीएसडी सी के बस स्टेण्ड के पास हनुमानगढ़ से रावला आ रही हनुमानगढ़ आगार की रोडवेज बस से टक्कर लगने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अमृतपाल ने रोड़वेज बस चालक हेतराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। दोनों पांच पीएसडी सी के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते थे।
मनजीत सिंह गांव पांच पीएसडी स्थित अपने नाना के घर रहता था। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही माहौल गमगीन हो गया। दोनों मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौँप दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें