सोमवार, 6 जनवरी 2014

राजस्थान बोर्ड उच्च माध्यमिक परीक्षा 6 मार्च से


राजस्थान बोर्ड उच्च माध्यमिक परीक्षा 6 मार्च से

जयपुर। इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा 6 मार्च 2014 से लेकर 28 मार्च 2014 तक आयोजित की जायेगी। माध्यमिक व प्रवेशिका परीक्षा 13 मार्च 2014 से लेकर 24 मार्च 2014 तक ली जायेगी। शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 6 मार्च से 29 मार्च तक होगी। इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में 7 लाख 3 हजार 206 परीक्षार्थी, माध्यमिक परीक्षा में 11 लाख 50 हजार परीक्षार्थी, वरिष्ठ उपाध्याय में 3 हजार 650 और प्रवेशिका में 8 हजार 250 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं। इस प्रकार वर्ष 2014 की बोर्ड परीक्षाओं के लिये कुल 18 लाख 65 हजार 106 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हंै, जबकि वर्ष 2013 की परीक्षाओं के लिये 20 लाख 12 हजार एक सौ 79 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे। इस प्रकार इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 1 लाख 47 हजार 73 परीक्षार्थी कम पंजीकृत हुए हंै।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पी.एस. वर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के लिये कम से कम दूरी तय करनी पड़े इस दृष्टि से इस वर्ष 110 नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हंै। इस वर्ष कुल 5 हजार 204 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हंै। इनमें से 4 हजार 287 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस थानों एवं 317 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस चौकी पर रखे जायेंगे। 42 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र पुलिस लाइन में रखे जायेंगे तथा 126 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र नोडल केन्द्रों पर रखे जायेंगे कुल 432 परीक्षा केंद्रों के प्रश्न-पत्र उसी परीक्षा केन्द्र पर रखे जायेंगे, जहां 24 घण्टे सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। राज्य में 67 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा 40 परीक्षा केन्द्रों को अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि जिलों के विशेष चिन्हित परीक्षा केन्द्रों, संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं सभी निजी विद्यालय परीक्षा केन्द्रों, गत वर्ष हुए सामूहिक नकल वाले परीक्षा केन्द्रों एवं भौगोलिक दृष्टि से दूरदराज स्थित केन्द्र जहां पर उडऩदस्ता नहीं जा सकता है, वहां पर कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला परीक्षा संचालन समिति द्वारा माईक्रोऑब्जर्वर की नियुक्ति की जायेगी। ये शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य सेवाओं के अधिकारी होंगे। ये परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा की गतिविधियों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को सौंपेंगे।

उन्होंने बताया कि बोर्ड एकल एवं नोडल केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च महत्व दे रहा है। इन केन्द्रों पर दो बोर्डर होमगार्डो के अतिरिक्त पारी वार दो-दो शिक्षकों की ड्यूटी भी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए लगाई जायेगी। सभी परीक्षाओं में एकल प्रश्नपत्र होंगे और परीक्षा आयोजन के दिन ही राज्य के सभी जिलों के संग्रहण केन्द्र से एकत्रित कर सारी उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड कार्यालय में मंगवा ली जायेगी।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा खेमराज, प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा राजीव स्वरूप, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. वीना प्रधान, उप महानिरीक्षक पुलिस ( कानून व्यवस्था) गुरूचरण राय, अति. निदेशक कॉलेज शिक्षा आर.एस. मक्कड़, निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. मण्डन शर्मा, संयुक्त सचिव शिक्षा ए.एस. नेहरा, सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अमृत दवे, विशेषाधिकारी परीक्षा भरत शर्मा, मुख्य परीक्षा नियन्त्रक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आर.बी. गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें